• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Hruta Durgule made her debut in the Hindi film industry with Commander Karan Saxena
Last Modified: गुरुवार, 11 जुलाई 2024 (12:33 IST)

कमांडर करण सक्सेना से हृता दुर्गुले ने किया हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू, अपने किरदार को लेकर कही यह बात

Hruta Durgule made her debut in the Hindi film industry with Commander Karan Saxena - Hruta Durgule made her debut in the Hindi film industry with Commander Karan Saxena
Commander Karan Saxena: कमांडर करण सक्‍सेना सीरीज में गुरमीत चौधरी, इकबाल खान और हृता दुर्गुले की मुख्य भूमिका है। इस सीरीज से हृता दुर्गुले ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। हृता दुर्गुले ने कमांडर करण सक्सेना में पुलिस ऑफिसर रचना की भूमिका निभाई है।
 
जतिन वागले द्वारा निर्देशित और कीलाइट प्रोडक्‍शन्‍स द्वारा निर्मित कमांडर करण सक्‍सेना 8 जुलाई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। 
 
हृता दुर्गुले ने बताया, मेरे घर पर काफी पुलिस ऑफिसर हैं, जो कमांडर करण सक्सेना में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाने के लिए मेरे लिये प्लस प्वाइंट रहा। जब मेरा कमांडर करण सक्सेना के लिए सेलेक्शन हुआ तो सबसे पहले मैंने अपनी मौसी को मैसेज किया किया, जो पुलिस ऑफिसर है। 
 
उन्होंने कहा, हाल ही में कमांडर करण सक्सेना की स्क्रीनिंग हुई थी, जिसमें रियल पुलिस ऑफिसर आए थे। एक पुलिस ऑफिसर ने मुझसे कहा कि आपने जिस तरह से सैल्यूट किया है वह काफी सही रहा। यह सब हमारे निर्देशक जतिन सर के कारण पॉसिबल हुआ। जब मेरा सेलेक्सन किया गया था तब मैने जतिन सर को कहा था कि मुझे कुछ नहीं आता है, तो उन्होंने मुझसे कहा कि आप चिंता नहीं करे, मैं आपको सभी चीजे बता दूंगा।
 
हृता दुर्गुले ने कहा, कमांडर करण सक्सेना की स्किप्ट और कांन्टेट बेहद अच्छी है, जिस वजह से मैंने इस सीरीज में काम किया। हमारी टीम जिसमें गुरमीत सर, इकबाल सर और जतिन सर हैं वह बहुत स्ट्रांग है। शूटिंग में काम करने का अनुभव बेहद शानदार रहा है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hruta Durgule (@hruta12)

अपने किरदार के बारे में हृता ने कहा, मेरे किरदार रचना में काफी शेड्स हैं। रचना के किरदार के बारे में अभी मैं ज्यादा नहीं बता सकती, इसके लिए आपको एपिसोड देखने होंगे। कोई भी अभिनेत्री इस तरह के किरदार को मना नहीं कर सकती है। मैं बेहद खुश हूं कि कमांडर करण सक्सेना में रचना के किरदार के लिये मेरा सेलेक्शन हुआ। 
 
उन्होंने कहा, कमांडर करण सक्सेना में काफी चेस सीक्वेंस और एक्शन सीक्वेंस हैं। मैं पहली बार एक्शन सीन कर रही थी तो मैं काफी डरी हुई थी, लेकिन गुरमीत सर ने मेरी काफी मदद की। मैं डिज्‍़नी प्लस हॉटस्‍टार, कीलाइट प्रोडक्शन और जतिन सर का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे कमांडर करण सक्सेना में काम करने का अवसर दिया। 
ये भी पढ़ें
Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein का नया प्रोमो रिलीज, दिखी रजत और सावी के बीच की गलतफहमियां