शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rajinikanth or Vijay, who gave the most donation in corona relief fund Fans fight ends in murder
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020 (15:46 IST)

रजनीकांत या विजय, कोरोना रिलीफ फंड में किसने दिया ज्यादा दान, झगड़े में गई एक की जान

रजनीकांत या विजय, कोरोना रिलीफ फंड में किसने दिया ज्यादा दान, झगड़े में गई एक की जान - Rajinikanth or Vijay, who gave the most donation in corona relief fund Fans fight ends in murder
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में तमिल सिनेमा के कई एक्टर्स सरकार और आम लोगों की मदद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस बात पर बहस चलती रहती है कि किसने ज्यादा डोनेट किया। लेकिन हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना में रजनीकांत और विजय के फैन के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि एक का खून हो गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना तमिलनाडु के विल्लुपुरम की है। यहां रहने वाला 22 साल का युवराज, विजय का जबरदस्त फैन था। वहीं, दिनेश बाबू रजनीकांत का। दिनेश की उम्र भी 22 साल थी।

कर्फ्यू के चलते शराब की दुकानें तो बंद हैं, लेकिन फिर भी उन्हें कहीं से शराब मिल गई। दोनों ने खूब शराब पी और उनके बीच बहस हो गई रजनीकांत और विजय में से ज्यादा दान किसने दिया है।
 

दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि दिनेश बाबू ने युवराज को धक्का दे दिया। जिससे युवराज के सिर में गहरी चोट आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दिनेश बाबू को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें
डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार अनुष्का शर्मा, अमेजन प्राइम वीडियो ने की नई सीरीज ‘पाताल लोक’ के लॉन्‍च डेट की घोषणा