गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amazon prime video releases paatal lok teaser
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020 (16:28 IST)

डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार अनुष्का शर्मा, अमेजन प्राइम वीडियो ने की नई सीरीज ‘पाताल लोक’ के लॉन्‍च डेट की घोषणा

डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार अनुष्का शर्मा, अमेजन प्राइम वीडियो ने की नई सीरीज ‘पाताल लोक’ के लॉन्‍च डेट की घोषणा - amazon prime video releases paatal lok teaser
लॉकडाउन के दौरान लोग मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया और वेब स्ट्रीमिंग सर्विसेज पर काफी हद तक निर्भर कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स और अमेजन दोनों ही काफी अच्छा और दमदार कंटेंट लेकर आए हैं। इसी क्रम में अमेजन प्राइम ने अपनी अगली सीरीज की घोषणा कर दी है। अमेजन की इस अगली ऑरिजनल सीरीज का नाम पाताल लोक है।

 
अमेजन प्राइम वीडियो ने आज लोगो का खुलासा किया और नई अमेज़न ओरिजनल सीरीज ‘पाताल लोक’ की लॉन्‍च डेट की घोषणा की है। इसे क्‍लीन स्‍लेट फिल्‍म्‍स ने प्रोड्यूस किया है और इसमें बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा प्रोड्यूसर के तौर पर डिजिटल डेब्‍यू कर रही हैं। 
 
वीडियो की बात करें तो एक शांत सी नजर आने वाली दुनिया की झलक देता है जोकि एक सोए हुए, अंधेरे और खतरनाक रहस्‍यमयी स्‍थान पाताल लोक की देखरेख करती है।
 
पूर्वाभास की कहानी के साथ, वीडियो मानवीयता के बुरे पहलू पर प्रकाश डालता है। रहस्‍य, रोमांच और ड्रामा से भरपूर, अमेजन प्राइम वीडियो की नवीनतम ओरिजनल सीरीज अमरता की अंधेरी दुनिया की खोज करती है।
 
स्‍वर्गलोक, धरती लोक और पाताल लोक के प्राचीन क्षेत्रों द्वारा प्रेरित, यह नियो-नॉइर सीरीज लोकतंत्र के चार स्‍तंभों के भीतर खेले जाने वाले खेल के इर्दगिर्द घूमती है। यह ड्रामा-थ्रिलर 15 मई को लॉन्‍च होगा।  
 
ये भी पढ़ें
साजिद नाडियाडवाला की दूसरी पत्नी वर्धा ने कहा- कभी दिव्या भारती की जगह लेने की कोशिश नहीं की