मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ankita lokhande wants to be lead actress in a film before getting married
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020 (15:13 IST)

अंकिता लोखंडे ने खोला राज, इस शर्त पर करेंगी शादी

अंकिता लोखंडे ने खोला राज, इस शर्त पर करेंगी शादी - ankita lokhande wants to be lead actress in a film before getting married
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में ही अच्छे दौर से गुजर रही हैं। बीते काफी समय से खबरें आ रही है कि अंकिता अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ जल्द ही शादी की प्लानिंग कर रही हैं। अब अंकित नें इन खबरों पर रिएक्शन देते हुए अपनी वेडिंग प्लानिंग के बारें में बताया हैं।

 
खबरों के अनुसार अंकिता लोखंडे ने बताया कि वो शादी से पहले अपने करियर में एक मुकाम पाना चाहती हैं। अंकिता का कहना है कि अभी तो उन्हे बहुत काम करना है, शादी से पहले वो काफी कुछ हासिल करना चाहती हैं। इसके साथ ही अंकित ने ये भी साफ कर दिया है वो शादी के बाद भी एक्टिंग जारी रखेंगी। 
 
अंकिता ने कहा, नहीं ऐसी बात नहीं है। जरुर मैं शादी करुंगी लेकिन मैं एक फिल्म करना चाहती हूं जोकि सिर्फ मेरी हो, मैं उसमें लीड हीरोइन रहूं। मैं चाहती हूं कि इस चीज के लिए लोग मुझे याद करें। शादी करने से पहले मैंने कुछ चीजें सोच रखी है अपने लिए। मैं टैलेंटेड हूं और मेहनती हूं और मुझे पता है कि मेरा ये सपना भी पूरा होगा।
 
बता दें कि टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के जरिए सुर्खियां बटोरने वाली अंकिता लोखंडे ने कंगना रनौट के साथ फिल्म 'मणिकर्णिका' से बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है। इसके बाद उन्होंने टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 में भी अहम भूमिका निभाई है। अंकिता लोखंडे इन दिनों बिजनेसमैन विक्की जैन के साथ रिलेशन में हैं। 
 
ये भी पढ़ें
Husband wife joke : स्वर्ग के द्वार पर स्पेलिंग बताओ, इतना मस्त JOKE है यह कि हमेशा सुनाएंगे दोस्तों को