सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Virus attacking health workers infected
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020 (15:06 IST)

कर्नाटक में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वाले Corona virus संक्रमित निकले

कर्नाटक में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वाले Corona virus संक्रमित निकले - Virus attacking health workers infected
बेंगलुरु। बेंगलुरु के पदारायणपुरा क्षेत्र में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने के आरोप में पिछले सप्ताह गिरफ्तार किए गए लोगों में से 5 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद उन्हें जेल से अस्पताल भेज दिया गया है। उपमुख्यमंत्री डॉ. सीएन अश्वथ नारायण ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि पदारायणपुरा में स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में 19 अप्रैल को कुल 126 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इन्हें अदालत में पेश किया गया था, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में रामनगर की एक जेल में भेज दिया गया था।
नारायण ने यहां बताया कि हमने सभी कैदियों की जांच की जिसमें 5 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। पांचों लोगों को अस्पताल भेज दिया गया है। स्वास्थ्यकर्मी क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को पृथकवास (क्वारंटाइन) में रखने के लिए गए थे लेकिन वहां लोगों ने उन पर हमला कर दिया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
तृणमूल सांसद का सवाल, Corona मरीजों ने लॉकडाउन के दौरान यात्रा क्यों की...