बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Raj Kundra, Shilpa Shetty, beautiful wife, money
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (14:23 IST)

शिल्पा शेट्टी जैसी खूबसूरत बीवी और अरबों रुपये, फिर राज कुन्द्रा ने क्यों किया ऐसा काम

शिल्पा शेट्टी जैसी खूबसूरत बीवी और अरबों रुपये, फिर राज कुन्द्रा ने क्यों किया ऐसा काम - Raj Kundra, Shilpa Shetty, beautiful wife, money
राज कुन्द्रा फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति हैं। खूबसूरत बीवी के अलावा वे अरबों रुपये के मालिक हैं। इसके बावजूद वे लगातार गलत कारणों के चलते फंसते जा रहे हैं। मुंबई पुलिस ने शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को सॉफ्ट पॉर्नोग्राफी फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। राज कुंद्रा पर सॉफ्ट पॉर्न फिल्म बनाने के अलावा ऐप पर अपलोड करने का भी आरोप है। 


 
पुलिस का कहना है कि राज ने अपने एक रिश्तेदार के साथ यूके बेस्ड कंपनी बनाई थी और ये कंपनी ही पोर्न फिल्मों के लिए एजेंट्स को कॉन्ट्रैक्ट देती है। फि‍ल्‍मों को ईमेल के जरिये विदेश भेजा जाता था और इसके बाद इन फि‍ल्‍मों को ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाता था। राज और उनके पार्टनर ने व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया था। जिसमें वे हर दिन की कमाई की बातें करते थे। 
राज का पहले IPL सट्टेबाजी में उनका नाम आया, इसके बाद Bitcoin scam में कुंद्रा का नाम आया था। लेकिन इस बार अश्‍लील फि‍ल्‍में बनाने और उन्‍हें ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर अपलोड करने के मामले ने सबको चौंका दिया है।
 
राज के पिता लुधियाना से लंदन चले गए थे, वहां उन्होंने पहले बस कंडक्टर की तरह काम किया फिर एक छोटा बिजनेस खोला, मां एक दुकान में असिस्टेंट थीं। राज का जन्म लंदन में ही हुआ और वो 2004 यानी 29 साल की उम्र में ही ब्रिटेन के 198वें सबसे अमीर एशियाई व्यक्ति बन गए थे।
 
बॉलीवुड के लोग हतप्रभ हैं। आम लोग आश्चर्य में हैं। समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर राज के पास किस बात की कमी थी जो वे ऐसे काम करते रहते हैं। शिल्पा शेट्टी जैसी खूबसूरत बीवी और अरबों रुपये के मालिक होने के बाद भी वे विवादास्पद और अनैतिक काम क्यों कर रहे हैं? 
ये भी पढ़ें
राज कुन्द्रा इतना पैसा कहां से लाते हैं, वीडियो वायरल