• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Raghubir Yadav wife files for divorce after 32 years of marriage, demands alimony of Rs 10 crore
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 फ़रवरी 2020 (15:30 IST)

रघुवीर यादव की पत्नी ने शादी के 32 साल बाद मांगा तलाक और 10 करोड़ रुपये

रघुवीर यादव की पत्नी ने शादी के 32 साल बाद मांगा तलाक और 10 करोड़ रुपये - Raghubir Yadav wife files for divorce after 32 years of marriage, demands alimony of Rs 10 crore
फिल्म अभिनेता रघुवीर यादव, जिन्हें की 'लगान' और 'पीपली लाइव' जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाता है, की पत्नी पूर्णिमा खर्गा ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन किया है। 
 
दोनों की शादी को 32 साल हो गए हैं और एक 30 साल का बेटा भी है। पूर्णिमा ने तलाक के साथ 10 करोड़ रुपये भी मांगे हैं। 
 
पूर्णिमा ने रघुवीर यादव पर आरोप लगाया है कि 1995 में उन्होंने धोखा दिया था और अपनी को-स्टार के साथ नजदीकियां बढ़ाई थी। उसी समय वे तलाक लेना चाहती थी, लेकिन बाद में इरादा बदल दिया। फिलहाल रघुवीर ने मामले पर चुप्पी साध रखी है। 
 
रघुवीर सलाम बाम्बे, बैंडिट क्वीन, रूदाली, वॉटर और 1947 अर्थ जैसी महत्वपूर्ण फिल्में कर चुके हैं। आखिरी बार वे 'न्यूटन' में नजर आए थे जिनमें उनके साथ राजकमार राव थे। 
ये भी पढ़ें
दूसरी बार मां बनने वाली हैं कंगना की बहन रंगोली चंदेल, सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी