बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. pranati rai prakash happy to work with imtiaz ali in film love aaj kal
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 फ़रवरी 2020 (11:54 IST)

इम्तियाज अली के साथ काम कर रोमांचित हैं प्रणति राय प्रकाश

इम्तियाज अली के साथ काम कर रोमांचित हैं प्रणति राय प्रकाश - pranati rai prakash happy to work with imtiaz ali in film love aaj kal
इंडिया नेक्स्ट टॉप मॉडल फेम प्रणति राय प्रकाश ने 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी। प्रणति ने इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल में छोटी सी भूमिका निभाई है। फिल्म में प्रणति, कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करते हुए नज़र आईं।

 
प्रणति के इस किरदार को उनके प्रशंसकों और इंडस्ट्री से कई सेलिब्रिटी दोस्तों द्वारा सराहा गया। प्रणति ने बताया कि वह हमेशा से इम्तियाज के साथ काम करना चाहती थीं। 
उन्होंने कहा, मैं इम्तियाज सर के साथ काम करना चाहती थी, मुझे उनकी फिल्में कलात्मक और उसमे एक ताजगी लगती हैं, उनका व्यक्तित्व इतना आकर्षित है की कोई भी उनसे इम्प्रेस हो जाए। जब मुझे बुलाया गया था, फिल्म के अंतिम ऑडिशन के लिए, मेरे पेट में तितलियां उड़ रही थीं, इतनी खुश हुई की मनो मेरी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। 
 
यह उनके साथ काम करने का एक बेहतरीन अनुभव था। मेरे लिए उनके सुनहरे शब्द मेरे दिल में हमेशा बसे रहेंगे। जब वी मेट के बाद से मेरे ड्रीम डायरेक्टर हैं। उनके साथ काम करना मेरा सौभाग्य है।
 
प्रणति जल्द ही मुख्य भूमिका के साथ वेब वर्ल्ड में कदम रखने वाली हैं। फिल्म लव आज कल की सफलता के बाद प्रणति जल्द ही अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स का खुलासा करेंगी।
ये भी पढ़ें
आज का मजेदार ज्ञान : औरतें शादी के बाद मंगलसूत्र क्यों पहनती हैं