बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. priyanka chopra reveals she calls nick with a special name
Written By

निक को प्यार से इस नाम से बुलाती हैं प्रियंका, बताई वजह

Priyanka Chopra
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जल्द ही अमेरिकी सिंगर निक जोनस के संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। शादी से पहले प्रियंका ने वोग मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह निक को किस नाम से पुकारती हैं। 
 
प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि मैं निक को ओल्ड मैन जोनस कहकर पुकारती हूं। प्रियंका ने इसके पीछे की वजह भी बताई कि वह पहली बार लॉस एंजेलिस में निक के साथ डेट पर गई थी। जब दोनों साथ में थे तो निक ने प्रियंका से कहा, मुझे बहुत पसंद है जिस तरह से तुम दुनिया को देखती हो। मुझे तुम्हारा नजरिया पसंद है। 
 
प्रियंका ने बताया कि एक लड़की के तौर पर मैं कहना चाहूंगी कि मुझे कभी भी कोई ऐसा शख्स नहीं मिला जो यह कहता कि मुझे तुम्हारा महत्वाकांक्षी होना पसंद है। हमेशा उल्टा ही हुआ। लेकिन निक ने पहली बार मुझसे ये कहा। मुझे उनका ये स्वभाव काफी अच्छा लगा। 
 
प्रियंका ने उनके और निक के बीच उम्र के फासले पर कहा कि निक की उम्र में मुझसे भले ही कम हैं, लेकिन मैच्योरिटी के मामले में ज्यादा हैं। वह मेरे स्वभाव की काफी इज्जत करते हैं। मुझे यही बात सबसे अच्छी लगी।  
 
प्रियंका और निक की शादी की रस्में जोधपुर के उम्मेद पैलेस में शुरू हो चुकी हैं। दोनों 2 दिसंबर को सात फेरे लेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका-निक की शादी में मोबाइल फोन्स का इस्तेमाल बैन होगा। इसके अलावा शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को निजता के क्लॉज पर भी साइन करना होगा।
ये भी पढ़ें
रजनीकांत की फिल्म 2.0 का फैंस ने किया जोरदार स्वागत, देखिए फोटो