बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. nick jonas suffering from diabetes priyanka chopra
Written By

प्रियंका से शादी से पहले निक का खुलासा, 13 साल की उम्र से इस बीमारी से हैं पीड़ित

Priyanka Chopra
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जल्द ही निक जोनस संग शादी करने वाली हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की खुलकर एक-दूसरे से प्यार जताते हैं। हाल ही में निक ने एक भावुक पोस्ट के जरिए खुलासा किया है कि वह वह 13 साल की उम्र से टाइप-1 डायबीटीज से पीड़ित हैं। 
 
निक जोनस फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 13 साल पहले मुझे डायबिटीज टाइप वन का पता चला था। जो तस्वीर मैंने शेयर की है वह फोटो डायबिटीज होने के कुछ हफ्ते बाद की है। दूसरी फोटो अभी की है। इसमें मैं स्वस्थ लग रहा हूं। अपने भोजन करने की इच्छा को नियंत्रित करना। इसके साथ ही अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए और नियमित तौर पर एक्सरसाइज करते हुए ब्लड शुगर को चेक करते हुए डायबिटीज नियंत्रित कर ली हैं।
 
उन्होंने लिखा, अच्छे खान-पान और देख-रेख से मैंने खुद को काफी फिट रख लिया है और अपनी दिनचर्या में एक नियंत्रण स्थापित कर लिया है।  मैं अपने परिवार और समर्थकों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरी देखभाल की और कठिन समय में मेरा सपोर्ट किया। मैं अपने सभी फैंन्स को भी थैंक्स कहता हूं।
 
निक के इस पोस्ट पर प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, 'तुम्हारे बारे में सबकुछ स्पेशल है। डायबीटीज के साथ भी और उसके बिना भी। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की तैयारियां जोरो से चल रही हैं। खबरों के अनुसार दोनों जोधपुर के उम्मैद भवन में 2 दिसंबर को सात फेरे लेंगे। 
ये भी पढ़ें
अमिताभ को अपना दादा समझते हैं अबराम, पूछा- हमारे साथ क्यों नहीं रहते