बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika and ranveer invited to katrina kaif in wedding reception
Written By

दुश्मनी भूला कर दीपिका ने वेडिंग रिसेप्शन में बुलाया कैटरीना कैफ को

Deepika Padukone
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इटली में शादी के बंधन में बंधने के बाद 18 नवंबर को भारत लौट आए हैं। 22 नवंबर को बेंगलुरु में रिसेप्शन पार्टी के बाद यह कपल 28 नवंबर और 1 दिसंबर को मुंबई में अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी देने जा रहे हैं। जिसमें बॉलीवुड के तमाम सिलेब्स शामिल होंगे।
 
दीपवीर ने अपने इस ग्रैंड रिसेप्शन में पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को न्योता दिया है। हाल ही में रिसेप्शन की गेस्ट लिस्ट सामने आई है। इस गेस्ट लिस्ट में एक्ट्रेस कैटरीना, अनुष्का शर्मा और एक्टर रणबीर कपूर का नाम भी शामिल है।
 
कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के बीच पिछले कुछ समय से कोल्ड वॉर जारी है। ऐसे में दीपिका का कैटरीना को अपने रिसेप्शन में इनवाईट करना पुरानी बाते भुलाकर दोस्ती की नई शुरुआत माना जा रहा हैं। खबरों के मुताबिक कैटरीना भी रिसेप्शन में शामिल होने के लिए तैयार हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो कैटरीना कैफ इस पार्टी में सलमान खान और अली अब्बास जफर के साथ शिरकत करती दिखाई देंगी।
 
दीपिका और कैटरीना के बीच मनमुटाव की वजह किसी से छिपी नहीं हैं। दोनों रणबीर कपूर के साथ रिलेशन में रह चुकी हैं और अपने ब्रेकअप की वजह एक-दूसरे को मानती है। कैटरीना ने भी हाल ही में रणवीर-दीपिका के फोटो पर कमेंट करके उन्हें शादी की बधाई दी थी। माना जा रहा है कि दोनों ही एक्ट्रेस अतीत की बातों को भुलाकर नई शु‍रुआत करने चाहती हैं।
ये भी पढ़ें
पति-पत्नी का सुपरहिट जोक : शादी करके खुश तो हो न?