बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanjay Leela Bhansali is in talks with Salman Khan and Shah Rukh Khan for a two hero film
Written By

धमाकेदार... सलमान और शाहरुख खान एक साथ भंसाली की फिल्म में!

धमाकेदार... सलमान और शाहरुख खान एक साथ भंसाली की फिल्म में! - Sanjay Leela Bhansali is in talks with Salman Khan and Shah Rukh Khan for a two hero film
दो सुपरस्टार्स को एक साथ देखने का नजारा अद्‍भुत होता है। शाहरुख खान और सलमान खान ने करण अर्जुन, कुछ कुछ होता है और हम तुम्हारे हैं सनम जैसी फिल्में साथ की हैं। लेकिन ये सब पुरानी बातें हो गई हैं और वर्षों से दोनों साथ नजर नहीं आए हैं। 


 
दोनों को लेकर कई फिल्ममेकर्स ने फिल्म प्लान की, लेकिन शाहरुख और सलमान को एक साथ फिल्म करने के लिए राजी करना अत्यंत मुश्किल काम लगा। साथ ही ऐसी स्क्रिप्ट भी चाहिए जो दोनों सुपरस्टार्स के साथ न्याय कर सके। 
 
लेकिन अब ऐसा होने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार शाहरुख खान और सलमान खान को लेकर संजय लीला भंसाली ने एक फिल्म प्लान की है। दोनों से बात चल रही है और अच्छी बात यह है कि दोनों साथ में काम करने के लिए राजी भी हैं। 


 
फिल्म में हीरोइन के रोल में भंसाली की पसंदीदा नायिका दीपिका पादुकोण होंगी। दीपिका को लेकर भंसाली गोलियों की रासलीला रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी फिल्में बना चुके हैं। ये दीपिका के करियर की बेहतरीन फिल्म है। 
 
फिल्म का विषय क्या है? कैसी कहानी है? यह बात फिलहाल सामने नहीं आई है। 
ये भी पढ़ें
लोटपोट कर देगा यह स्मार्ट जोक : सब 'हंसी खुशी' चल रहा है