रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. priyanka chopra reacts to her small character in the matrix
Written By
Last Modified: रविवार, 26 दिसंबर 2021 (11:30 IST)

'द मैट्रिक्स' में छोटा रोल होने की वजह से ट्रोल करने वालो को प्रियंका चोपड़ा ने दिया करारा जवाब

'द मैट्रिक्स' में छोटा रोल होने की वजह से ट्रोल करने वालो को प्रियंका चोपड़ा ने दिया करारा जवाब - priyanka chopra reacts to her small character in the matrix
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। प्रियंका हाल ही में हॉलीवुड फिल्म 'द मैट्रिक्स रिजरेक्शन' में नजर आई हैं। इस फिल्म में प्रियंका ने सती का किरदार निभाया है। हालांकि उनका रोल कुछ ही समय का था।

 
कुछ लोग प्रियंका की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ उन्हें छोटे रोल के लिए ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। प्रियंका ने अपने किरदार की अवधि को लेकर ट्रोल करने वालो को 'लघु दृष्टि' और 'छोटी सोच' वाला करार दिया है।
 
एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने कहा, मैं मानती हूं कि आप भी उसी स्थान से आते हैं जहां पर दक्षिण एशिया समुदाय के आने वाले लोग मुझसे पूछते हैं। यह छोटा किरदार है, यह मुख्य भूमिका नहीं है, आपने क्यों इसमें काम किया? वैसे मैं द मैट्रिक्स में बहुत ही दमदार भूमिका निभा रही हूं।
 
उन्होंने कहा, यहां तक बॉलीवुड में भी जिन फिल्मों को चुना, उन्हें भूमिका के आधार पर चुना और जरूरी नहीं कि वे हमेशा मुख्य किरदार हों। मुख्य भूमिका में कैरी एन्नी मोज है जो पिछले तीन ट्रिनिटी फिल्मों में मुख्य किरदार निभा रही हैं। आप उससे प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहे हैं और मेरा मानना है कि लघु दृष्टि और छोटी सोच वाले वैसा सोचते हैं।
ये भी पढ़ें
वर्ष 2021 की टॉप 10 वेब सीरीज जिन्होंने किया भरपूर मनोरंजन