रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pushpa director says he initially wanted to make film about red sanders smuggling with mahesh babu
Written By
Last Modified: रविवार, 26 दिसंबर 2021 (11:06 IST)

क्या महेश बाबू आते 'पुष्पा' के किरदार में नजर? निर्देशक ने किया खुलासा

क्या महेश बाबू आते 'पुष्पा' के किरदार में नजर? निर्देशक ने किया खुलासा - pushpa director says he initially wanted to make film about red sanders smuggling with mahesh babu
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस कर रही है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। इसी बीच फिल्म के निर्देशक सुकुमार ने खुलासा किया कि वह अल्लू अर्जुन नहीं बल्कि महेश बाबू को लेकर लाल चंदन तस्करी को लेकर फिल्म बनाना चाहते थे।

 
निर्देशक सुकुमार ने कहा कि वह शुरू में तेलुगु स्टार महेश बाबू के साथ आंध्र प्रदेश में लाल चंदन तस्करी के विषय पर फिल्म बनाना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। उन्होंने कहा, बाद में कहानी में बदलाव किया और तेलुगु स्टार अल्लू अर्जुन को फिल्म में लिया और इस तरह कई भाषाओं वाली फिल्म 'पुष्पा : द राइज' और 'पुष्पा : द रूल' का सफर शुरू हुआ।
 
पहली फिल्म 17 दिसंबर को तेलुगु, तमिल, हिन्दी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई। इस फिल्म की कहानी में आंध्र प्रदेश की पहाड़ियों में लाल चंदन की तस्करी की कहानी है। 
 
सुकुमार ने कहा, उन्होंने महेश बाबू को जो कहानी सुनाई वह भी लाल चंदन की तस्करी पर थी लेकिन यह कुछ समय पहले की बात है। लेकिन वह काम हो नहीं पाया। इसके बाद जब उससे अलग कहानी लिखी गई तो पात्र में वह एक तरह का रवैया चाहते थे। फिल्म की पृष्ठभूमि तो वही रही लेकिन कहानी बदल गई।
 
तेलुगु फिल्म निर्माता ने बताया कि वह जब नई पटकथा पर सक्रिय होकर काम करने लगे तो उनके मन में इसके लिए सिर्फ एक ही अभिनेता थे और वह अर्जुन ही थे। दोनों ने इससे पहले 'आर्य' और 'आर्य 2' बनाई थी। फिल्म निर्माता ने कहा कि वे दोनों अच्छे दोस्ते हैं और कहानी सुनने के बाद अभिनेता काम करने को राजी हो गए। उन्होंने बताया कि ‘पुष्पा’ तेलुगु भाषा में ही बनाई जा रही थी लेकिन अर्जुन के बाने के बाद इसे कई भाषाओं में बनाने का सोचा गया।
 
सुकमार ने कहा कि एक समय तो वह इस फिल्म को वेब सीरीज के रूप में बनाना चाहते थे। वहीं, इस फिल्म को दो हिस्सों में बनाने के बारे में फिल्म निर्माता ने बताया कि पहले एक ही में पूरी कहानी थी लेकिन जब उन्होंने इसका संपादन शुरू किया तो यह महसूस किया कि बेहतर होगा कि इसे दो हिस्सों में बनाया जाए। दूसरी फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।
 
ये भी पढ़ें
'द मैट्रिक्स' में छोटा रोल होने की वजह से ट्रोल करने वालो को प्रियंका चोपड़ा ने दिया करारा जवाब