गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. govinda proposed madhuri dixit marriage video viral
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 दिसंबर 2021 (17:43 IST)

गोविंदा ने माधुरी दीक्षित को शादी के लिए किया था प्रपोज, वीडियो हो रहा वायरल

Govinda
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित भले ही अब फिल्मों में कम नजर आती हों लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में बिल्कुल भी कमी नहीं हुई है। एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी ना सिर्फ फैंस में बल्कि बॉलीवुड सितारों में भी देखने को मिलती हैं। गोविंदा भी माधुरी दीक्षित के काफी बड़े फैन रहे हैं।

 
एक वक्त ऐसा भी था जब गोविंदा ने माधुरी को शादी के लिए प्रपोज किया था। इस बात का खुलासा गोविंदा ने एक डांस रियलिटी शो के सेट पर किया था। माधुरी दीक्षित और गोविंदा का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जो कि रियलिटी शो 'डांस दीवाने' का है। 
 
इस वीडियो में गोविंदा, माधुरी के लिए अपना प्यार जाहिर करते दिख रहे हैं। गोविंदा कहते हैं, माधुरी दीक्षित के जो हम लोग फैन हैं ऐसे तो कहीं नहीं हैं। आप लोगों ने 'बड़े मियां छोटे मियां' तो देखी होगी... आप लोग तो शायद ये डिस्कस कर रहे हो हमने तो कहा था हमसे शादी क्यों नहीं कर लेती, चाहे जो करके दिखा लो लेकिन माधुरी ने हम लोगों की एक भी नहीं सुनी, और ये नहीं-नहीं कहते कहते 'नेने' से शादी कर गई।' 
 
इस दौरान माधुरी को एक्टर के बगल में बैठ हंसते देखा जा सकता है। बता दें कि माधुरी और गोविंदा काफी पुराने दोस्त हैं। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया हैं। माधुरी ने गोविंदा और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'बड़े मियां और छोटे मियां' में डांस नंबर किया था।
ये भी पढ़ें
क्या महेश बाबू आते 'पुष्पा' के किरदार में नजर? निर्देशक ने किया खुलासा