मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. taarak mehta ka ooltah chashmah daya ben aka dishavakani second pregnancy photo viral
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 दिसंबर 2021 (16:05 IST)

क्या दूसरी बार मां बनने वाली हैं 'तारक मेहता' की दयाबेन? इन तस्वीरों से लग रहे कयास

क्या दूसरी बार मां बनने वाली हैं 'तारक मेहता' की दयाबेन? इन तस्वीरों से लग रहे कयास - taarak mehta ka ooltah chashmah daya ben aka dishavakani second pregnancy photo viral
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का सबसे पॉपुलर कैरेक्ट ‍दयाबेन काफी वक्त से शो से गायब है। दयाबेन का किरदार दिशा वकानी निभाती है। दिशा ने पहली बार मां बनने से पहले इस शो ब्रेक ले लिया था। उनकी अभी तक शो में वापसी नहीं हुई हैं और अब एक बार फिर दिशा वकानी की प्रेग्नेसी की खबर सामने आई है। 

 
बताया जा रहा है दिशा वकानी दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। सोशल मीडिया पर दिशा वकानी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में दिशा वकानी का बेबी बंप नजर आ रहा है। जिससे ये कयास लग रहे हैं कि शायद दिशा प्रेग्नेंट हैं। हालांकि अभी तक दिशा वकानी की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है। 
 
बता दे कि छोटे पर्दे की दिशा बड़ी एक्ट्रेस हैं। जब वे 'तारक मेहता' का अहम हिस्सा हुआ करती थीं तो उनकी फीस बहुत तगड़ी थी। बताया जाता है कि वे हर एपिसोड में एक्टिंग करने के बदले में एक लाख पचास हजार रुपए लिया करती थीं। 
ये भी पढ़ें
भोजपुरी फिल्म निर्माता अभय सिन्हा की कंपनी यशी फिल्म्स लंदन करेगी 12 फिल्मों का निर्माण