बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar and tiger shroff signed ali abbas zafars next
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 दिसंबर 2021 (13:32 IST)

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी पर्दे पर मचाएगी धूम, 'बड़े मियां छोटे मियां' की तर्ज पर बनेगी फिल्म!

Akshay Kumar
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार और एक्शन हीरो टाइगर श्राफ की जो़ड़ी सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाती नजर आ सकती है। खबरों के अनुसार इन दोनों एक्शन स्टार्स ने एक मेगा बजट फिल्म के लिए हाथ मिलाया है।

 
बताया जा रहा है कि निर्देशक अली अब्बास जफर, अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के तर्ज पर बनाई जाएगी। अली अब्बास जफर की ये फिल्म एक मसाला एंटरटेनर होगी, जिसकी स्क्रिप्ट पर इन दिनों काम चल रहा है।
 
यह फिल्म अगले साल 2022 में फ्लोर पर जा सकती है। मेकर्स कथित तौर पर इस फिल्म को साल 2023 में रिलीज करने की प्लानिंग बना रहे हैं।
 
गौरतलब है कि साल 1998 में रिलीज फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने डबल रोल किया था। इसके अलावा फिल्म में रवीना टंडन, राम्या कृष्णन, अनुपम खेर, परेश रावल, शरत सक्सेना और सतीश कौशिक महत्वपूर्ण भूमिका में थे। फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था।
 
ये भी पढ़ें
अतरंगी रे फिल्म समीक्षा: कुछ अलग करने की नाकामयाब कोशिश