गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. priyanka chopra brother in law kevin jonas gets diagnosed with skin cancer
Last Modified: बुधवार, 12 जून 2024 (16:45 IST)

प्रियंका चोपडा के जेठ केविन जोनास को हुआ स्किन कैंसर, सिंगर ने वीडियो शेयर करके दी जानकारी

priyanka chopra brother in law kevin jonas gets diagnosed with skin cancer - priyanka chopra brother in law kevin jonas gets diagnosed with skin cancer
Kevin Jonas diagnosed with skin cancer: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के ससुराल से एक शॉकिंग खबर सामने आई है। प्रियंका चोपड़ा के जेठ और मशहूर सिंगर केविन जोनास को स्किन कैंसर हो गया है। इस बात की जानकारी केविन ने खुद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके दी है। 
 
वीडियो में केविन लेटे नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैसे उनके माथे के एक मस्से में स्किन कैंसर के लक्षण पाए गए थे। वीडियो में केविन अपनी स्किन की असामान्यता को दिखाते हुए कहते हैं, तो आज मैं अपने सिर से बेसल सेल कार्सिनोमा हटा रहा हूं।
 
केविन ने कहा, यह वास्तव में एक छोटा सा त्वचा कैंसर है, जो बढ़ना शुरू हो गया है। अब मुझे इसे हटाने के लिए सर्जरी करानी होगी। सर्जरी के बाद केविन ने बताया कि अब वह ठीक हैं और घर जा रहे हैं। 
 
बता दें कि केविन जोनास निक जोनास के सबसे बड़े भाई हैं। वह भी अपने दोनों भाईयों की तरह जोनास ब्रदर्स बैंड का हिस्सा है। 
ये भी पढ़ें
गैंगस्टर रिवेंज ड्रामा बैटल ऑफ छुरियां चैप्टर 1 का अनाउंसमेंट टीजर रिलीज