गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. savi ishaan jodi will be seen for last time in ghum hai kisikey pyaar mein
Last Modified: बुधवार, 12 जून 2024 (14:38 IST)

गुम है किसी के प्यार में आखिरी बार दिखेगी ईशान और सावी की जोड़ी

savi ishaan jodi will be seen for last time in ghum hai kisikey pyaar mein - savi ishaan jodi will be seen for last time in ghum hai kisikey pyaar mein
Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' अपनी दिलचस्प और इंगेजिंग कहानी की वजह से काफी पॉपुलर हो गया है। इसमें होने वाले दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न्स दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखते हैं। शो में शक्ति अरोड़ा, भाविका शर्मा और सुमित सिंह लीड रोल में हैं।
 
'गुम है किसी के प्यार में' ने अपनी एनर्टेनिंग प्लॉट से दर्शकों को बांधे रखा है। दर्शक ईशान और सावी के इमोशंस और उनके इमोशनल कर देने वाले उतार-चढ़ाव भरे सफ़र से जुड़ गए हैं। हाल ही में आए प्रोमो के साथ, मेकर्स दर्शकों को एक बेहतरीन विजुअल दिखाने जा रहे हैं। 
यह मोहब्बत महासप्ताह है, जिसमें दर्शक अपने पसंदीदा इश्वी (ईशान और सावी) की जोड़ी को अब से 18 जून तक आखिरी बार देख पाएंगे! मोहब्बत महासप्ताह रोमांस, बहुत सारा ड्रामा और ट्विस्ट से भरा होगा। 
 
अगर अटकलों पर विश्वास किया जाए तो यह ईशान और सावी को एक साथ देखने का आखिरी मौका हो सकता है। दर्शकों ने ईशान और सावी के लिए बहुत सारा प्यार, और तारीफ की है। ऐसे में अपनी पसंदीदा जोड़ी ईशान और सावी को एक आखिरी बार अपनी टेलीविजन स्क्रीन पर देखने का यह मौका जानें न दें!
 
राजेश राम सिंह, पिया बाजपेयी, प्रदीप कुमार और शैखा परवीन द्वारा प्रोड्यूस 'गुम है किसी के प्यार में' में अब से 18 जून तक होने वाले ड्रामा को देखें। 'गुम है किसी के प्यार में' स्टारप्लस पर रात 8 बजे प्रसारित होता है।
ये भी पढ़ें
प्राइम वीडियो की क्राइम थ्रिलर मटका किंग की शूटिंग शुरू, विजय वर्मा निभा रहे मुख्य किरदार