बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Prashant Bajaj will be seen in Coal King with Sunny Deol and Rashmika Mandanna
Last Modified: बुधवार, 16 अप्रैल 2025 (12:16 IST)

जाट के बाद सनी देओल की फिल्म कोल किंग में नजर आएंगे प्रशांत बजाज

Prashant Bajaj
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म 'जाट' को दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा ने विलेन का रोल निभाया है। वहीं फिल्म से प्रशांत बजाज ने भी खास पहचान हासिल की है। अब प्रशांत एक और दमदार प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। 
 
प्रशांत बजाज जल्द ही फिल्म 'कोल किंग' में दिखाई देंगे। इस फिल्म में सनी देओल और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा करेंगे, जो गदर और गदर 2 जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
 
कोल किंग एक हाई-ऑक्टेन ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें जबरदस्त इमोशनल लेयर और दमदार परफॉर्मेंसेज़ देखने को मिलेंगे। इस प्रोजेक्ट के जरिए प्रशांत बजाज इंडस्ट्री में अपनी जगह और भी मज़बूत कर रहे हैं, खासतौर पर सनी देओल के साथ यह उनकी दूसरी फिल्म होगी, इससे पहले दोनों ‘जाट’ में साथ काम कर चुके हैं।
 
हालांकि फिलहाल प्रशांत के किरदार के बारे में ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि उनका रोल काफी गहराई वाला और प्रभावशाली होगा, जो कहानी में अहम मोड़ लाएगा। अनुभवी कलाकारों और एक प्रतिष्ठित निर्देशक के साथ काम करते हुए प्रशांत बजाज के करियर में यह फिल्म एक महत्वपूर्ण मुकाम साबित हो सकती है।
 
लगातार दो बड़े बैनर की फिल्मों का हिस्सा बनकर, प्रशांत बजाज इंडस्ट्री में एक उभरते हुए प्रतिभाशाली अभिनेता के रूप में अपनी पहचान मजबूत कर रहे हैं। निश्चित ही वो अब देखने लायक कलाकारों की सूची में शामिल हो चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
खान परिवार में आने वाला है नन्हा मेहमान! मैटरनिटी क्लिनिक के बाहर पत्नी शूरा संग स्पॉट हुए अरबाज खान