विवादों के बीच प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ पार
Adipurush Box Office Collection: साउथ स्टार प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर जमकर विवाद मचा हुआ है। फिल्म के कई सीन्स और डायलॉग को लेकर लोग काफी नाराजगी जता रहे हैं। दर्शकों की नाराजगी को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म के कुछ डायलॉग्स में बदलाव भी किए हैं। लेकिन फिल्म को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।
तमाम विवादों के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग की थी। लेकिन आलोचनाओं से घिरी फिल्म आदिपुरुष के कलेक्शन में भारी गिरावट जरूर आई है, लेकिन वीकेंड पर मिले फायदे के कारण फिल्म का कलेक्शन बेहतरीन हो गया है।
The divine tale continues to conquer the hearts of many! Jai Shri Ram
6 दिन में फिल्म आदिपुरुष ने वर्ल्ड वाइड 410 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। शुरुआती तीन दिन में फिल्म ने 310 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, लेकिन इसके बाद के तीन दिन में 70 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया है।
फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर चल रहे विवादों का असर भारत में साफ तौर पर देखने को मिला, लेकिन वर्ल्डवाइड अब भी ओम राउत के निर्देशन में बनी ये फिल्म अपनी सफलता का परचम लहरा रही है। आदिपुरुष भारत के अलावा न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया, यूएस सहित कई अलग-अलग देशों में रिलीज हुई है।
ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में प्रभास राघव के किरदार में, कृति सेनन जानकी के किरदार में और सनी सिंह शेष के किरदार में नजर आ रहे हैं।