सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. adipurush controversial dialogue changed
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : गुरुवार, 22 जून 2023 (13:01 IST)

'जलेगी तेरे बाप की' को बदलकर हुआ 'जलेगी भी तेरी लंका', मेकर्स ने बदले 'आदिपुरुष' के विवादित डायलॉग्स

'जलेगी तेरे बाप की' को बदलकर हुआ 'जलेगी भी तेरी लंका', मेकर्स ने बदले 'आदिपुरुष के विवादित डायलॉग्स | adipurush controversial dialogue changed
adipurush controversial dialogue: साउथ सुपरस्टार प्रभास की 'आदिपुरुष' ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की हो, लेकिन इस फिल्म की जमकर आलोचना हो रही है। फिल्म रिलीज के बाद से ही अपने डायलॉग के कारण विवादों में घिर हुई थी। जिसके बाद मेकर्स ने इस फिल्म के भद्दे डायलॉग बदलने का फैसला किया था।
 
वहीं अब मेकर्स ने 'आदिपुरुष' के पांच विवादित डायलॉग्स में बदलाव कर दिया है। फिल्म अब इन बदले हुए डायलॉग के साथ सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है। देखिए फिल्म के किस डायलॉग को बदलकर उसकी जगह क्या रखा गया है।
 
पहले- तू अंदर कैसे घुसा, तू जानता भी है कौन हूं मैं।
अब- तुम अंदर कैसे घुसे, तुम जानते भी हो कौन हूं मैं। 
 
पहले- कपड़ा तेरे बाप का... तेल तेरे बाप का... आग भी तेरी बाप की और जलेगी भी तेरे बाप की।
अब- कपड़ा तेरी लंका का... तेल तेरी लंका का... आग भी तेरी लंका की और जलेगी भी तेरी लंका ही। 
 
पहले- जो हमारी बहनों... उनकी लंका लगा देंगे।
अब- जो हमारी बहनों... उनकी लंका में आग लगा देंगे।
 
पहले- मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया।
अब- मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को समाप्त कर दिया।