• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. adipurush controversy movie tickets price less 150 rs
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 22 जून 2023 (11:37 IST)

विवाद के बीच मेकर्स ने कम किए 'आदिपुरुष' के टिकट के दाम, अब इतने रुपए में देख सकेंगे फिल्म

विवाद के बीच मेकर्स ने कम किए 'आदिपुरुष' के टिकट के दाम, अब इतने रुपए में देख सकेंगे फिल्म | adipurush controversy movie tickets price less 150 rs
adipurush ticket price: साउथ सुपरस्टार प्रभास की हालिया रिलीज फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म के डायलॉग से लेकर किरदारों के लुक तक की जमकर आलोचना हो रही है। इस विवाद के बीच मेकर्स फिल्म के भद्दे डायलॉग बदल चुके हैं। हालांकि 'आदिपुरुष' का कलेक्शन हर दिन कम होता जा रहा है।
 
वहीं अब दर्शकों को लुभाने के लिए मेकर्स ने एक नया प्लान बनाया है। 'आदिपुरुष' के टिकट के दाम 22 और 23 जून को काफी सस्ते कर दिए गए है। दर्शक गुरुवार और शुक्रवार को 150 रुपए देकर फिल्म देख सकते हैं। आदिपुरुष के प्रोडक्शन बैनर टी-सीरीज ने इस बात की घोषणा की है। 
 
टी-सीरीज ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर साझा करते हुए लिखा, '22 और 23 जून को खास पेशकश। केवल 150 में 3डी में भव्यता का अनुभव करें। अब हर भारतीय देखेगा आदिपुरुष। परिवारों को आमंत्रित किया गया बदले हुए संवादों के साथ।'
 
बता दें कि ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में प्रभास राघव के किरदार में, कृति सेनन जानकी के किरदार में और सनी सिंह शेष के किरदार में नजर आ रहे हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
उर्वशी रौटेला बनीं वर्ल्ड मोस्ट एलिजिबल बैचलरेट, एक्ट्रेस ने फैंस को कहा शुक्रिया