रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Honey Singh Receives Death Threat From Gangster Goldy Brar
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 22 जून 2023 (11:02 IST)

हनी सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने दी जान से मारने की धमकी, मांगी 50 लाख की फिरौती

Honey Singh receives death threats
Honey Singh receives death threats: फेमस सिंगर-रैपर हनी सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। सिंगर को सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने धमकी दी है। हनी सिंह को गैंगस्टर ने वॉयस नोट के जरिए धमकी दी है और उनसे 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी है।

हनी सिंह ने धमकी मिलने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सिंगर ने अपनी शिकायत में बताया कि 19 जून को उनके मैनेजर रिहित छाबरा को कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का कॉल आया और जान से मारने की धमकी के साथ 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई।
 
कॉलर ने खुद को गोल्डी बरार बताया। इसके बाद मैनेजर को विदेशी नंबर से कुछ धमकी भरे कॉल और वॉयस नोट भी मिले। हनी सिंह की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईपीसी की धारा 387, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
बता दें कि सिद्दू मुसेवाला की भी गोल्डी बराड़ के इशारे पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग के लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोल्डी बराड़ भारत और कनाड़ा में वांटेड है। गैंगस्टर कनाड़ा से ही पूरे गिरोह को चलाता है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
विवाद के बीच मेकर्स ने कम किए 'आदिपुरुष' के टिकट के दाम, अब इतने रुपए में देख सकेंगे फिल्म