• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. thalapathy vijay birthday film leo first look poster out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 22 जून 2023 (13:09 IST)

थलपति विजय के जन्मदिन पर फैंस को मिला खास गिफ्ट, फिल्म 'लियो' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज

थलपति विजय के जन्मदिन पर फैंस को मिला खास गिफ्ट, फिल्म 'लियो' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज | thalapathy vijay birthday film leo first look poster out
thalapathy vijay: साउथ सुपरस्टार थलपति विजय 22 जून को अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर विजय के फैंस को एक खास गिफ्ट मिला है। थलपति विजय की अपकमिंग फिल्म 'लियो' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है। लोकेश कनगराज के साथ थलपति विजय की 'लियो' इस साल की बड़ी फिल्म है।

थलपति विजय ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'लियो' का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में थलपति विजय को गुस्से में खून से सना हथौड़ा पकड़े हुए देखा जा सकता है, जिससे खून के फव्वारा निकल रहा है। थलपति विजय को जंगल में खड़े देखा जा सकता है और उसके ठीक पीछे एक भेड़िया खड़ा है।
 
पोस्टर पर लिखा हुआ है, 'अदम्य नदियों की दुनिया में, शांत पानी या तो दिव्य देवता बन जाते हैं या भयानक राक्षस।' इतना ही नहीं, फिल्म का पहला सिंगल 'ना रेडी' भी आज रिलीज होगा और प्रशंसक इसके लिए इंतजार में बेचैन हो रहे हैं।
 
लोकेश कनगराज निर्देशित फिल्म 'लियो' में थलपति विजय, तृषा, संजय दत्त, प्रिया आनंद, सैंडी, गौतम वासुदेव मेनन, मंसूर अली खान, मैसस्किन, मैथ्यू थॉमस, अर्जुन सरजा, डेन्जिल स्मिथ की अहम भूमिका है। यह फिल्म दीवाली के अवसर पर रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
आदिपुरुष नहीं देखने के 10 कारण