• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bigg Boss OTT 2 aaliya siddiqui misses her kids and cries for them
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 22 जून 2023 (12:52 IST)

Bigg Boss OTT 2 : आलिया सिद्दीकी को सताई बच्चों की याद, बेटे को याद कर फूट-फूटकर रोईं

Bigg Boss OTT 2 : आलिया सिद्दीकी को सताई बच्चों की याद, बेटे को याद कर फूट-फूटकर रोईं | Bigg Boss OTT 2 aaliya siddiqui misses her kids and cries for them
Bigg Boss OTT 2: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पूर्व पत्नी आलिया सिद्दीकी 'बिग बॉस ओटीटी 2' में कंटेस्टेंट बनकर पहुंची हैं। इस शो में आलिया नवाजुद्दीन को लेकर अपने तलाक के बारें में, इटालियन मैन के साथ अपने प्यार भरे रिश्ते के बारे में और अपने जीवन के हर पहलू को बड़ी ही सहजता से सबके सामने रख रही हैं।
 
लेकिन इस बार आलिया सिद्दीकी बहुत भावुक नजर आईं। दरअसल, आलिया को अपने बच्चों की याद सता रही हैं। शो में वो फुट-फुट कर अपने बेटे के लिए रो रही हैं। हाल ही के एपिसोड में इस मां की ममता का सैलाब टूट पड़ा और शो में वो अपने बच्चे को याद कर रोने लगी। आलिया अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं खासकर बेटे के लिए। 
 
आलिया को अकेले रोता देख, शो में उनके अच्छे दोस्त बने अभिषेक मल्हान ने उनसे रोने की वजह पूछी, तब आलिया ने कहा कि, मेरा छोटा बच्चा (बेटा) मेरे जैसा ही है। वह सब कुछ अपने अंदर रखता है, अगर उसे मेरी याद आती है तो वह किसी के साथ अपना दर्द नही बांटता। मैं भी ऐसी ही हूं, मैं अपनी समस्याएं अपने अंदर ही रखती हूं और नहीं किसी के साथ साझा करती हूं।
 
आलिया ने कहा, वो बोल नहीं पता, मेरी बेटी बोल लेती है... फिर मेरा बेटा बीमार पड़ जाता है, समस्याओं के बारे में सोचकर अस्वस्थ हो जाता है। उसको बुखार हो जाएगा या कुछ और तभी उसे मेरी जरूरत होती है। अगर मैं तलाक नहीं लेती, तो मैं कभी नहीं आती उनको छोड़ कर... कभी नहीं। यह मेरे करियर की वजह से है। लेकिन आपने जो काम अपने हाथ में लिया है उसे खत्म करना जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है।
 
आपको बता दे कि हाल ही में आलिया ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के घर के अंदर जाने से पहले मंच पर सलमान खान के साथ हुई बातचीत में खुलासा किया था कि उनके अलग हो चुके पति नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उन्हें शो में आने के लिए प्रेरित किया था। उन्होंने ये भी कहा था कि नवाज ने उन्हें बिना किसी तनाव के अंदर जाने के लिए कहा क्योंकि वह आलिया की अनुपस्थिति में बच्चों को छुट्टियों के लिए पेरिस ले जाएंगे। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
थलपति विजय के जन्मदिन पर फैंस को मिला खास गिफ्ट, फिल्म 'लियो' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज