गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pornography case police has found a hidden cupboard in raj kundras office
Written By
Last Modified: रविवार, 25 जुलाई 2021 (12:06 IST)

पॉर्नोग्राफी केस : राज कुंद्रा के ऑफिस में मिली 'खुफिया अलमारी', कई अहम सबूत लग सकते हैं हाथ

Pornography Case
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पॉर्नोग्राफी केस में फंसते ही जा रहे हैं। पुलिस को इस केस में कई अहम सबूत हाथ लग रहे हैं। अब पुलिस ने राज कुंद्रा के अंधेरी स्थित वियान और जेएल स्ट्रीम के ऑफिस में एक 'खुफिया अलमारी' मिली है।

 
बताया जा रहा है कि राज कुंद्रा की इस खुफिया अलमारी से पुलिस को कई फाइलें मिली है। इन फाइलों से पॉर्नोग्राफी कसे से जुड़े कई अहम सबूत मिल सकते हैं। खबरों के अनुसार फाइलों में वित्तीय लेन-देन से संबंधित और क्रिप्टो करेंसी से जुड़ी अहम जानकारियां हैं।
 
इससे पहले पुलिस ने कोर्ट को बताया था कि राज कुंद्रा 121 पॉर्न वीडियोज को 1.2 मिलियन डॉलर में बेचने वाले थे। उनके एक व्हाट्सएप ग्रुप में हुई बातचीत और अन्य ईमेल से इस बात की जानकारी मिली। 
 
बता दें कि क्राइम ब्राच की टीम राज कुंद्रा को शिल्पा शेट्टी के घर भी लेकर पहुंची थी। यहां उन्होंने शिल्पा और राज को आमने-सामने बिठाकर घंटों पूछताछ की। इस दौरान शिल्पा शेट्टी से कई तीखे सवाल पूछे गए। वही शिल्पा अपने पति के बचाव में नजर आईं। उन्होंने कहा कि राज कुंद्रा पॉर्न नहीं, एरोटिक वीडियोज बनाते थे। 
 
ये भी पढ़ें
केबीसी के लिए शॉर्ट फिल्म 'सम्मान' बनाने वाले नितेश तिवारी बोले- हॉट सीट पर पहुंचते ही अनकहा सम्मान मिलता जाता है