शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा के बचाव में बोलीं- पोर्न नहीं एरोटिक फिल्में बनाते हैं
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को सॉफ्ट पॉर्नोग्राफी फिल्में बनाने और उन्हें एप पर अपलोड करने के आरोप में पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया है। बीते दिन क्राइम ब्रांच की टीम राज कुंद्रा को लेकर शिल्पा शेट्टी के जुहू स्थित घर पहुंची थी।
खबरों के अनुसार शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को आमने-सामने बैठाकर घंटों पूछताछ की गई। इस दौरान शिल्पा शेट्टी से कई तीखे सवाल पूछे गए। खबरों के अनुसार शिल्पा शेट्टी ने पॉर्नोग्राफी केस में अपनी भागीदारी होने से मना किया है।
बताया जा रहा है कि शिल्पा शेट्टी ने कहा राज कुंद्रा एरोटिक फिल्म बनाते थे ना कि पोर्न। इरोटिक और पोर्न में अंतर होता है। उनके पति किसी भी तरह पोर्न कंटेंट से जुड़े हुए नहीं थे।
शिल्पा शेट्टी ने बताया कि उन्हें हॉटशॉट एप और उस पर परोसी जाने वाली सामग्री के बारे में कुछ भी पता नहीं है। वह सिर्फ इतना जानती हैं कि उनके पति राज कुंद्रा की कंपनी वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्में फिल्में बनाती है। इस दौरान शिल्पा ने यह भी दावा किया कि उसका हॉटशॉट से कोई लेना देना नहीं है।