बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. malaika arora says i am going to come up with some great content
Written By
Last Modified: रविवार, 25 जुलाई 2021 (11:06 IST)

कुछ नया करने जा रहीं मलाइका अरोरा, कंटेंट करेंगी प्रोड्यूस

Malaika Arora
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोरा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। मलाइका 2 दशक से ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। मलाइका कई टीवी शोज को जज करती भी नजर आती हैं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर फैंस को योग और फिटनेस की टिप्स भी देती रहती हैं।

 
वहीं अब मलाइका कुछ बड़ा करने वाली हैं। वह एंटरप्रेन्योर के तौर पर अपनी जर्नी शुरू करने वाली हैं। मलाइका अपने साथियों के साथ मिलकर नया कंटेंट प्रोड्यूस करने वाली हैं, जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान दी है। 
 
खबरों के अनुसार मलाइका ने दो साल पहले कन्टेंट को को-प्रोड्यूस करने की योजना बनानी शुरू की थी। वे एक निर्माता के तौर पर सलमान खान की फिल्म 'दबंग' से भी जुड़ी थीं। उन्होंने कहा, आखिरकार यह आगे बढ़ रहा है और मैं कुछ शो को को-प्रोड्यूस करने जा रही हूं।
 
मलाइका ने कहा, आशा करती हूं कि ये सब आसानी से हो जाए। बहुत सारा काम पहले से ही पाइपलाइन में है। बीते दो सालों में प्लान ने आकार लेना शुरू किया है और मैं अपना शुरुआती कुछ काम अगले स्तर पर ले जाने की उम्मीद कर रही हूं। इसके मैंने कुछ शानदार लोगों के साथ मिलकर काम किया है।
 
बता दें कि मलाइका अरोरा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। दोनों अपने रिश्ते को ऑफिशियली स्वीकार कर चुके हैं। 
 
ये भी पढ़ें
बिग बॉस फेम एक्ट्रेस कार एक्सीडेंट में गंभीर घायल, दोस्त की मौके पर ही मौत