1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. poonam pandey talks about broken marriage with sam bombay
Written By
पुनः संशोधित गुरुवार, 13 जनवरी 2022 (12:37 IST)

सैम बॉम्बे से अलग होने के बाद पूनम पांडे ने लिया यह फैसला, बोलीं- 5 सालों में अब खुद को...

पूनम पांडे अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरों और वीडियो की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। बीते कुछ दिनों से पूनम पांडे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। पूनम ने सितंबर 2020 में अपने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे संग शादी रचाई थी। लेकिन शादी के 2 हफ्ते बाद ही पूनम ने पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया था।

 
अब एक इंटरव्यू के दौरान पूनम पांडे ने सैम बॉम्बे से अलग होने के बारे में बात की है। उन्होंने खुलासा किया कि उनका इलाज चल रहा है। एक्ट्रेस ने कहा, मैं इस वक्त अच्छी हूं। मैं सैम के बारे में कोई बात नहीं करना चाहती। क्योंकि मैं इस वक्त हीलिंग प्रॉसेस में हूं।
 
पूनम ने कहा, मैं इन दिनों थैरेपिस्ट के पास जा रही हूं। मैं आने वाले पांच सालों में अब खुद को प्यार मोहब्बत से अलग रखना चाहती हैं। फिलहाल वह इन सबके बारे में सोचना नहीं चाहतीं।
 
बता दें कि पूनम पांडे ने गोवा पुलिस में अपने पति के खिलाफ मारपीट और परेशान करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद सैम बॉम्बे को गिरफ्तार भी किया गया था।
 
ये भी पढ़ें
'इंडियाज गॉट टैलेंट' को होस्ट करेंगे अर्जुन बिजलानी, बताया इस बार दर्शकों के लिए क्या होगा खास