रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. गोविंदा का नया गाना 'हेलो' हुआ रिलीज, यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 जनवरी 2022 (11:49 IST)

गोविंदा का नया गाना 'हेलो' हुआ रिलीज, यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल

govinda
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने 90 के दशक में अपनी डांसिंग स्टाइल से एक अलग ही लोकप्रियता हासिल की थी। गोविंदा अब भले ही फिल्मों में कम नजर आते हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनका एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसपर वह अपने गाने रिलीज करते हैं।

 
अब गोविंदा अपना नया गाना 'हेलो' लेकर आए हैं। इस गाने को उन्होंने खुद गाया है। गाने में गोविंदा के साथ निशा शर्मा नजर आ रही हैं। गोविंदा अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में डांस करते नजर आ रहे हैं।
 
इन गाने के रिलीज होने के बाद गोविंदा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोगों को उनकी आवाज़ और डांस स्टेप्स बिल्कुल पसंद नहीं आए। लोग गोविंदा को नसीहत दे रहे हैं कि वह 90 के दशक से बाहर आए, उनका दौर जा चुका है। एक यूजर ने लिखा, ये दुनिया 2022 में पहुंच चुकी है, लेकिन गोविंदा अभी भी 90 के एरा में हैं।
 
बता दें कि गोविंदा ने हिन्दी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने साल 1986 में फिल्म 'इल्जाम' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। गोविंदा इन दिनों कई म्यूजिक वीडियो बना रहे हैं। हेलो से पहले उनके चश्मा चढ़ा के और आगंन तेरा तरसा तो टिप टिप पानी बरसा जैसे गाने रिलीज हो चुके हैं।
 
ये भी पढ़ें
अल्लू अर्जुन की लाइफ स्टाइल के कहने ही क्या, प्राइवेट जेट और 100 करोड़ रुपये के घर के हैं मालिक