शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. कोरोनावायरस की चपेट में आईं दिवगंत एक्टर इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 जनवरी 2022 (17:48 IST)

कोरोनावायरस की चपेट में आईं दिवगंत एक्टर इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर

Corona Positive
देश में कोरोनावायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस महामारी की चपेट में हर दिन कई सेलेब्स भी आ रहे हैं। अब दिवंगत बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की पत्नी लेखक-निर्माता सुतापा सिकदर की कोरोना से संक्रमित हो गई हैं।

 
सुतापा ने कोरोनावायरस से संक्रमित होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी हैं। उन्होंने बीमारी के कारण रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाने पर दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी दी है।
 
सुतापा ने इरफान खान की मामी के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, जब आप सुनते हैं कि यह पॉजिटिव है जैसे आप आंखें खोलते हैं तो मुझे विश्वास था कि यह एक नकारात्मक दिन होगा। मुमनी साब!! वह उन दुर्लभ लोगों में से एक थीं जिन्हें मैंने हमेशा मुस्कुराते हुए पाया, वह आज हमें आगे की यात्रा के लिए छोड़ गईं। 
 
उन्होंने लिखा, इरफान उनसे बहुत प्यार करते थे, सबसे सरल सीधी-सादी खूबसूरत महिला जिन्हें मैं जानती थी। 
अलविदा मुमनी साब, आप मुझे शतोबा बुला रहे हैं, मेरे कानों में हमेशा के लिए बज जाएगा.. उसी शहर में रहकर मैं उन्हें आखिरी बार देखने भी नहीं जा सकी, क्योंकि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कृपया प्रार्थना करें
 वह वास्तव में एक अच्छी आत्मा थी।
ये भी पढ़ें
मकर संक्रांति पर क्या बांट सकते हैं : सटीक चुटकुला