अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) बॉलीवुड फिल्म करना चाहते थे ताकि उनका पहचान राष्ट्रीय स्तर पर हो। लेकिन पुष्पा ने यह काम कर दिखाया है। इस फिल्म के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की लोकप्रियता और बढ़ गई।

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की लाइफस्टाइल चर्चा में रहती है। वे लग्जरी लाइफ जीने में यकीन रखते हैं। कारों का उन्हें शौक है और करोड़ों की कार उनके पास मौजूद है। कार की छोड़िए, उनके पास प्राइवेट जेट भी है।
अल्लू (Allu Arjun) का घर बहुत शानदार बताया जाता है। कहने वाले कहते हैं कि ऐसा घर उन्होंने नहीं देखा है। अल्लू के घर की कीमत 100 करोड़ रुपये बताई जाती है जो हैदराबाद में है।
अल्लू (Allu Arjun) की वैनिटी वैन के भी अक्सर चर्चे होते रहते हैं जिसमें तमाम सुविधाएं मौजूद हैं और यह भी करोड़ों रुपये की बताई जाती है।