शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Poonam Pandey Reveals Ex Boyfriend Leaked Her Bathroom Video
Last Modified: शनिवार, 18 मई 2024 (12:44 IST)

एक्स बॉयफ्रेंड ने लीक किया था पूनम पांडे का बाथरूम वीडियो, सालों बाद एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Poonam Pandey Reveals Ex Boyfriend Leaked Her Bathroom Video - Poonam Pandey Reveals Ex Boyfriend Leaked Her Bathroom Video
Poonam Pandey Viral Bathroom Video: एक्ट्रेस-मॉडल पूनम पांडे अक्सर विवादों में घिरी रहती हैं। बीते दिनों उन्होंने अपनी मौत की झूठी अफवाह फैलाकर सनसनी मचा दी थी। पूनम फिल्मों से ज्यादा अपने बोल्ड वीडियो को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक बार सोशल मीडिया पर पूनम पांडे का बाथरूम वीडियो वायरल हो गया था, जिसने हर किसी को चौंका दिया था। 
 
अब इस घटना पर सालों बाद पूनम पांडे ने खुलासा किया है। एक्ट्रेस का कहना है कि यह वीडियो उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने लीक किया था। इस वीडियो को यू्ट्यूब ने ब्लॉक कर दिया था। 
 
Hauterrfly संग बात करते हुए पूनम ने कहा, मुझे अब भी याद है और मैं कभी नहीं भूलूंगी। हमारी हाथापाई हुई थी और मैं बस खुद को बचाना चाहती थी। वह ट्रिमर से मेरे बाल काटना चाहता था। ऐसे में मैं उससे ट्रिमर हासिल करने में कामयाब रही और किसी तरह कमरे से भाग गई।
 
उन्होंने कहा, लेकिन मैं अपना फोन ले जाना भूल गई, क्योंकि तब मुझे सिर्फ खुद को बचाना था। फिर, मैं घर पहुंच गई और मैंने अपने डैड को सारी बात बताई। मैंने उन्हें बताया कि क्या हुआ था। उन्होंने उस आदमी को बुलाया और कहा, 'क्या कर रहा है तू मेरी बेटी के साथ?' 
 
पूनम ने कहा, उस लड़ाई के बाद एक्स बॉयफ्रेंड ने उनके प्राइवेट वीडियो लीक करने की धमकी दी। उसने मेरे पिता के फोन पर मुझसे बात की और कहा कि 'अगर तुम वापस नहीं आई, तो मैं तुम्हारे इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट करूंगा।' मैंने फिर भी जाने से मना कर दिया था, तो उसने कहा, 'तुम्हें मुझ पर विश्वास नहीं है।' 
 
उन्होंने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसा करेगा। मुझे लगा कि वह इतना नीचे नहीं गिरेगा। हो सकता है कि तुम एक जानवर हो, लेकिन कम से कम तुम्हें यह तो शराफत होगी कि मैं तुम्हारी गर्लफ्रेंड हूं, लेकिन उसने वीडियो पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद सबसे बुरी चीज यह थी कि जब मैं इस दौर से गुजर रही थी, तब उसे अपने दोस्तों से फोन आ रहे थे कि 'तू तो रॉकस्टार है बॉस', 'तू तो हीरो बन गया'।
 
ये भी पढ़ें
क्या सारा अली खान ने कर ली सगाई? सोशल मीडिया पर किया जा रहा एक्ट्रेस के जल्द शादी करने का दावा