शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Actress Sarika Dixit honored with Divas of Indore Award
Last Modified: शुक्रवार, 17 मई 2024 (17:43 IST)

दिवाज ऑफ इंदौर अवॉर्ड से सम्मानित हुईं अभिनेत्री सारिका दीक्षित

Actress Sarika Dixit honored with Divas of Indore Award - Actress Sarika Dixit honored with Divas of Indore Award
Divas of Indore Award: मशवरा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा निर्मला पाठक की याद में 'दीवाज ऑफ इंदौर' और 'कर्मवीर सम्मान' मार्च माह में आयोजित किया गया था। उस समय कुछ सम्मानित शहर से बाहर थे जो कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए थे। ऐसे शेष 12 लोगों को बीते दिन सम्मानित किया गया।
 
मशवरा वेलफेयर सोसाइटी की निदेशक असिता शर्मा ने बताया कि कुछ सदस्य नहीं आ पाए थे उनके लिए 16 मई को अभिनव कला समाज में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें दिवाज़ ऑफ इंदौर से अभिनेत्री सारिका दीक्षित को सम्मानित किया गया। 
 
सम्मान देने के लिए विशेष अतिथि के रूप में पीडीजी लायंस क्लब के परविंदर सिंह थे, जिन्होंने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मुस्कान ग्रुप के जीतू बागनी को भी धर्मवीर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जीतू बागनी समाज सेवा और अंगदान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। 
 
इसके अलावा चोइथराम अस्पताल की बर्न यूनिट में सेवा देने वाली मीता जोशी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पिंकी श्रीवास्तव, मीता शोत्रिया और सपना तंवर का महत्वपूर्ण सहयोग मिला।
ये भी पढ़ें
25 दिन बाद घर लौटे तारक मेहता के रोशन सोढ़ी, बताया कहां थे इतने दिन