गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Divya Khosla starrer film Savi Trailer of will be released on May 21
Last Modified: शुक्रवार, 17 मई 2024 (15:10 IST)

दिव्या खोसला की फिल्म सावी का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

Divya Khosla starrer film Savi Trailer of will be released on May 21 - Divya Khosla starrer film Savi Trailer of will be released on May 21
Saavi Movie Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सावी : ए ब्लडी हाउसवाइफ' को लकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के कई टीजर सामने आ चुके हैं, जिसमें दिव्या का अलग रूप देखने को मिला है। फिल्म में अनिल कपूर और हर्षवर्द्धन राणे भी अहम किरदार में हैं। 
 
हाल ही मे मेकर्स ने 'सावी' का नया पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। अभिनय देव के निर्देशन में बनी फिल्म सावी का ट्रेलर 21 मई को रिलीज होगा। 
 
पोस्टर में दिव्या खोसला, हर्षवर्धन राणे और अनिल कपूर एक अनदेखे अवतार में नज़र आ रहे हैं। पोस्टर ने दर्शकों के बीच उत्सुकता जगा दी है, जो फिल्म की कहानी के भीतर छिपे रहस्यों को जानने के लिए उत्सुक हैं। 
 
डिवाइडेड ग्रिड पोस्टर में तीनों का एक दिलचस्प फ्रेम दिखाया गया है - केंद्र में, हर्षवर्धन राणे एक जेल में फंसे हुए हैं, जबकि एक तरफ दिव्या चुलबुली और हंसमुख है, दूसरी तरफ, उनकी नाक से खून बह रहा है, जो गहन और रोमांचकारी यात्रा का संकेत देता है। जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
 
टीज़र में दिखाई गयी रहस्यमय झलकियों और मुख्य अभिनेताओं, दिव्या खोसला और हर्षवर्धन राणे की आगामी आकर्षक केमिस्ट्री को प्रदर्शित करने वाले गीत हमदम के हालिया रिलीज़ के बाद, दर्शकों के बीच ट्रेलर के लिए प्रत्याशा बढ़ गई है। 
 
अभिनय देव द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण विशेष फिल्म्स और टी-सीरीज़ के बैनर तले मुकेश भट्ट, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा किया गया है। साथ ही शिव चानना और साक्षी भट्ट फिल्म के सह-निर्माता हैं। फिल्म 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
22 की उम्र में अवनीत कौर ने दी कई एक्ट्रेसेस को मात, हॉट तस्वीरों से बढ़ाया इंटरनेट का तापमान