गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. imtiaz ali hints at the sequel of the film rockstar
Last Modified: शुक्रवार, 17 मई 2024 (12:18 IST)

इम्तियाज अली ने दिया रॉकस्टार के सीक्वल का हिंट, बोले- जल्दी ही कुछ न कुछ...

imtiaz ali hints at the sequel of the film rockstar - imtiaz ali hints at the sequel of the film rockstar
Movie Rockstar Sequel: साल 2011 में रिलीज हुई इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म 'रॉकस्टार' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी अहम भूमिका में नजर आए थे। फैंस काफी समय से इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। 
 
वहीं अब इम्तियाज अली ने 'रॉकस्टार' के सीक्वल का हिंट दिया है। निर्देशक ने कहा कि वह रॉकस्टार का सीक्वल बनाना चाहते हैं। दरअसल, हाल ही में डिजिटल प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स की तरफ से इम्तियाज अली के साथ संगीतकार ए आर रहमान गीतकार इरशाद कामिल और गायक मोहित चौहान की बातचीत का एक वीडियो जारी किया गया। 
 
इस वीडियो में चारों एक साथ की गई अपनी फिल्मों और गानों पर बातें करते हैं। एआर रहमान इम्तियाज से पूछते हैं कि क्या हम राकस्टार 2 बना रहे हैं? इस पर इम्तियाज कहते हैं, 'हमारे पास इस बारे में बताने के लिए म्यूजिकली कुछ तो होना ही चाहिए।'
 
एआर रहमान कहानी क्राउडसोर्स करने का सुझाव इम्तियाज अली को देते हैं। रहमान कहते हैं, हमें इसे जनता पर छोड़ देना चाहिए। इस फिल्म के लिए क्राउडसोर्स करते हैं। भविष्य आप कभी नहीं जानते हैं। मेरा मतलब है कि आप क्राउडसोर्स के माध्यम से लाखों कहानियां पा सकते हैं। इम्तियाज अली कहते हैं कि उम्मीद है कि जल्दी ही कुछ न कुछ आएगी।
 
बता दें कि फिल्म 'रॉकस्टार' एक ऐसी फिल्म है जिसकी शूटिंग क्लाइमैक्स वाले सीन से शुरू हुई थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर की एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आई थी। वहीं फिल्म से नरगिस फाखरी ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। 
ये भी पढ़ें
जंग के मैदान में दिखे कार्तिक आर्यन, Chandu Champion का तीसरा पोस्टर हुआ रिलीज