गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. film Fukrey 3 tv premiere on May 19 on and Pictures
Last Modified: शुक्रवार, 17 मई 2024 (11:14 IST)

हंसी के मजेदार सफर के लिए हो जाइए तैयार, फुकरे 3 का होने जा रहा टेलीविजन प्रीमियर

film Fukrey 3 tv premiere on May 19 on and Pictures - film Fukrey 3 tv premiere on May 19 on and Pictures
Fukrey 3 Television Premiere: अपनी सीट्स पर जम जाइए क्योंकि बहुप्रतीक्षित फिल्म 'फुकरे 3' में फुकरों का हंगामा जारी है, जिसका प्रीमियर एंड पिक्चर्स पर हो रहा है। ऐसे में आप हंसी-मजाक, दोस्ती और अनजाने मोड़ से भरे एक मजेदार सफर पर चलने के लिए तैयार हो जाइए। 
 
गजब की गलतफहमियों से लेकर रोंगटे खड़े कर देने वाली घटनाओं तक, फुकरे गैंग हर मुश्किल परिस्थिति में एक साथ रहती है और यहां तक कि सबसे अनोखे ढंग से एक-दूसरे में हास्य और सपोर्ट ढूंढती है। एंड पिक्चर्स आपके पसंदीदा हनी, चूचा, लाली और पंडितजी के हंगामे को आपकी टीवी स्क्रीन पर लेकर आ रहा है। 
 
ऋचा चड्ढा ने कहा, फुकरे ने हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रखी है, और हर कड़ी को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखकर मुझे बेहद खुशी होती है। अपने किरदार भोली पंजाबन में जान डालना एक मुकम्मल सफर रहा है, और हर सफर के साथ मुझे गहराई और पेचीदगियों का पता लगाने का मौका मिला। तीसरी बार सेट पर लौटकर, अपने ‘फुकरे’ परिवार के साथ फिर से जुड़कर घर वापसी जैसा महसूस हुआ, जिनसे मैं वर्षों से करीब रही हूं। 
  
पुलकित सम्राट कहते हैं, फुकरे फ्रेंचाइजी की हर फिल्म मेरे लिए सीखने का एक शानदार अनुभव रहा है, जिससे मुझे अपने किरदार हनी की बारीकियों में गहराई से उतरने का मौका मिला है। हर कड़ी ने मुझे अपनी सीमाओं के पार जाकर नई जमीन तलाशने का मौका दिया है। हर किरदार के लिए हमारे फैंस का जबरदस्त प्यार हमें हौसला देता रहा है, जो हमें अपना बेस्ट देने के लिए प्रेरित करता है। 
पंकज त्रिपाठी ने कहा, फुकरे फ्रेंचाइजी के साथ कॉमेडी की दुनिया में वापसी मुझे हमेशा खुशी से भर देती है। पंडित जी एक यादगार किरदार के रूप में मेरे दिल में हमेशा एक खास जगह रखेंगे। फुकरे 3 एक मजेदार ट्रीट है, जो हंसी, शानदार केमिस्ट्री और गुदगुदाने वाले चुटकुलों से भरपूर है। सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद, हमारी फुकरे गैंग एंड पिक्चर्स के प्रीमियर के साथ एक बार फिर हंसी लाने के लिए तैयार है।
 
मस्त लेखन, मजेदार हास्य और अनोखे वन-लाइनर्स के साथ कॉमिक एंटरटेनर, ‘फुकरे 3’ आपको फुल हंसी की गारंटी देता है। फुकरे फ्रैंचाइज़ी के पिछले दो प्रीक्वल के नक्शेकदम पर चलते हुए, फुकरे 3 आपको चुटकुलों से भरे सफर पर ले जाने के लिए तैयार है। एंड पिक्चर्स पर इस रविवार, 19 मई को दोपहर 12 बजे देखिए 'फुकरे 3।' 
ये भी पढ़ें
फ्रैक्चर हाथ के साथ Cannes 2024 के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय ने किया वॉक, 3डी गाउन में लूटी महफिल