रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hritihik roshan sister pashmina first film ishq vishk rebound teaser out
Last Modified: शुक्रवार, 17 मई 2024 (16:59 IST)

रितिक रोशन की कजिन पश्मीना करने जा रहीं बॉलीवुड डेब्यू, फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड का टीजर रिलीज

hritihik roshan sister pashmina first film ishq vishk rebound teaser out - hritihik roshan sister pashmina first film ishq vishk rebound teaser out
Ishq Vishk Rebound Teaser: बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। पश्मीना की पहली फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' का टीजर रिलीज हो गया है। यह फिल्म आजकल की डेटिंग लाइफ पर आधारित होगी। 
 
इस फिल्म में पश्मीना रोशन के अलावा रोहित शराफ, जिबरान खान और नैला ग्रेवाल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है। 'इश्क विश्क रिबाउंड' साल 2003 में रिलीज फिल्म इश्व विश्क का सीक्वल है। इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ अमृता राव मुख्य भूमिका में थीं। 
 
टीजर की शुरुआत में रोहित सराफ कहते हैं, कहते हैं जब किसी से प्यार हो जाए तो सबमें उसी का चेहरा दिखता है। यह उस टाइप की कहानी नहीं है। इसके बात सभी एक्टर्स का इंट्रोडक्शन होता है। टीजर में 4 दोस्तो की दोस्ती, प्यार और धोखे की झलक देखने को मिलती है। 
 
फिल्म 'इश्क विश्क रीबाउंड' को निपुण अविनाश धर्माधिकारी ने निर्देशित किया है। बतौर डायरेक्टर यह उनकी पहली हिन्दी फिल्म है। फिल्म 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
हमारे बारह का दमदार टीजर हुआ रिलीज, 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होगी फिल्म