रेड गाउन पहनकर आग लगाने निकलीं पूजा हेगड़े  
					
					
                                       
                  
				  
                  				  pooja hegde: पूजा हेगड़े साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। पूजा अपने ग्लैमरस अवतार से अक्सर इंटरनेट पर तहलका मचा देती हैं। 
				  																	
									  
	 
				  
				  
	पूजा हेगड़े ने रेड कलर के आउटफिट में अपनी कुछ हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। रेड कलर के थाई स्लिट गाउन में पूजा एक से बढ़कर एक पोज देती नजर आ रही हैं।
				  
	 
				  
				  
	ग्लोइंग मेकअप, खुले बालों और कानों में डायमंड ईयररिंग्स के साथ पूजा ने अपने लुक को कम्प्लीट किया है। 
				  						
						
																							
									  
	 
				  
				  
	इन तस्वीरों के साथ पूजा हेगड़े ने कैप्शन में लिखा, माचिस कहां है क्योंकि मैं इस दुनिया में आग लगाने वाली हूं।
				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  
	 
				  
				  
	पूजा हेगड़े का यह हॉट अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फैंस हॉट और गॉर्जियस लिखकर पूजा की तारीफ कर रहे हैं। 
				  																	
									  
	 
				  
				  
	पूजा हाल ही में सलमान खान के साथ 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आई थीं। वह जल्द ही महेश बाबू के साथ 'एसएसएमबी 28' में दिखेंगी। 
				  																	
									  
	Edited By : Ankit Piplodiya