गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sandeepa dhar to refresh her childhood memories
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 22 मई 2023 (12:27 IST)

संदीपा धर ने बचपन की यादों को किया ताजा, पेड़ों से तोड़े आम

संदीपा धर ने बचपन की यादों को किया ताजा, पेड़ों से तोड़े आम | sandeepa dhar to refresh her childhood memories
sandeepa dhar : क्या हम सबने बचपन में पेड़ से तोड़े हुए आम नहीं खाए है? एक बच्चे के रूप में उन अनमोल पलों को फिर से जीते हुए, एक्ट्रेस संदीपा धर ने अपने भीतर के बच्चे को जगाते हुए 'पेड़ों से आम चुरा लिए'। हालांकि आज के दौर में गर्मियों का मतलब समुद्र तट और यात्रा है, हम सभी ने अपनी बचपन की छुट्टियों के दौरान आमों का आनंद लेते हुए बिताया है। 

 
बेहद प्यार और भूख के साथ पहले बैच को खाने से लेकर पड़ोस के पेड़ों से ताज़े फलों को चुराने की अतिरिक्त किक खोजने तक, आम निश्चित रूप से हमारे गर्मियों के बचपन का एक बड़ा हिस्सा हैं। हमें समय में वापस ले जाते हुए, संदीपा धर ने सोशल मीडिया पर आमों की अपनी समर डायरीज साझा की।
 
संदीपा ने न केवल एक एक्ट्रेस के रूप में प्लेटफार्मों और माध्यमों पर अपनी छाप छोड़ी है, बल्कि अपने मनोरंजक और प्रासंगिक कंटेंट के साथ सोशल मीडिया की सबसे अधिक चर्चा करने वाली हस्तियों में भी अपनी जगह बनाई है। इसी के एक और उदाहरण में, उनके सोशल मीडिया ने एक बार फिर उनकी गर्मियों की शरारतों की एक झलक पेश की है।
 
संदीपा धर ने अभय, मुमभाई, बिसात, माई और डॉ. अरोड़ा जैसे विभिन्न शो में अपने विविध किरदारों से दर्शकों को प्रभावित किया है। संदीपा धर लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन कर रही हैं। अभिनेत्री ने हीरोपंती, दबंग 2 और कागज़ जैसी फिल्मों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
 
वर्तमान में, संदीपा धर अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए दिल्ली और मुंबई में शूटिंग कर रही है, जिसके बारे में जानकारी गुप्त रखी गई है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'विजय 69' की शूटिंग के दौरान घायल हुए अनुपम खेर, एक्टर की मां बोलीं- नजर लग गई...