• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anupam kher injured during shoot of vijay 69
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 22 मई 2023 (12:48 IST)

'विजय 69' की शूटिंग के दौरान घायल हुए अनुपम खेर, एक्टर की मां बोलीं- नजर लग गई...

'विजय 69' की शूटिंग के दौरान घायल हुए अनुपम खेर, एक्टर की मां बोलीं- नजर लग गई... | anupam kher injured during shoot of vijay 69
Anupam Kher Injury : बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर 68 साल की उम्र में भी फिल्म इंडस्ट्री में काफी सक्रिय है। वह बैक टू बैक फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहते हैं। इसके अलावा अनुपम खेर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपनी फिल्मों और डेली रूटीन की जानकारी फैंस के साथ साझा करते हैं। हाल ही में अनुपम खेर ने फैंस को बताया किव वह शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं।
 
अनुपम खेर फिल्म 'विजय 69' की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए हैं। अनुपम खेर ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह स्लिंग पहने नरज आ रहे हैं। अनुपम के हाथ में बॉल नजर आ रही है और वह कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं। 
 
इसके साथ अनुपम ने लिखा, आप स्पोर्ट्स फिल्म करो और आप घायल ना हो! ऐसा कैसे हो सकता है? कल विजय 69 की शूटिंग के दौरान कंधे में अच्छी खासी चोट लगी। दर्द तो है पर जब कंधे पर स्लिंग लगाने वाले भैया ने बताया की उन्होंने ने ही शाहरुख खान और रितिक रोशन के कंधों को इस स्लिंग से सजाया था तो पता नहीं क्यों दर्द का एहसास थोड़ा कम हो गया।
 
उन्होंने लिखा, वैसे अगर थोड़ा ज़ोर से खांसू तो मुंह से हल्की सी चीख ज़रूर निकलती है। फोटो में मुस्कुराने के कोशिश असली है। एक दो दिनों बाद शूटिंग जारी रहेगी। वैसे मां ने सुना तो बोलीं- और दिखा अपनी बॉडी दुनिया को!! तुझे नज़र लग गई। मैंने जवाब दिया- मां, गिरते है शहसवार ही मैदान ए जंग में. वो तिफल क्या गिरेगा जो घुटनों के बल चले. मां झापड़ मारते- मारते रुक गई। 
 
बता दें कि यशराज फिल्म्स की अगली फिल्म 'विजय 69' में अनुपम खेर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अनुपम खेर एक ऐसे उम्रदराज व्यक्ति का रोल प्ले करेंगे जो इस उम्र में एक ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का फैसला करता है। यह अनुपम खेर के करियर की 537वीं फिल्म है। फिल्म का निर्देशन अक्षय रॉय करेंगे।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
Cannes Film Festival : सेनेगल की इकलौती फिल्म 'बनेल और अदामा' की हुई स्क्रीनिंग