बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pooja hegde is excited to work with shahid kapoor in deva
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 29 नवंबर 2023 (14:26 IST)

'देवा' में शाहिद कपूर के साथ काम करने को लेकर पूजा हेगड़े उत्साहित

'देवा' में शाहिद कपूर के साथ काम करने को लेकर पूजा हेगड़े उत्साहित | pooja hegde is excited to work with shahid kapoor in deva
Film Deva: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने बीते दिनों अपनी अगली फिल्म 'देवा' का ऐलान किया था। इस फिल्म में शाहिद एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी। 
 
हाल ही में पूजा हेगड़े ने 'देवा' में शाहिद संग काम करने को लेकर बात की है। पूजा ने कहा कि फिल्म में उनका पात्र सशक्त लड़की का है। देवा एक अनूठी और आकर्षक कहानी है। फिल्म में एक्शन, ड्रामा और मनोरंजन सभी का तड़का होगा। फिल्म में दर्शकों को उनका नया अवतार देखने को मिलेगा। 
 
पूजा ने कहा, शाहिद कपूर असाधारण प्रतिभाशाली अभिनेता हैं। उनके साथ काम करने को लेकर जिस बात ने मुझे उत्साहित किया, वह है उनका समर्पण और अपने किरदारों में पूरी तरह से डूब जाने की उनकी क्षमता। मैं फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं।
 
बता दें कि 'देवा' का निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर के रॉय कपूर फिल्म्स बैनर तले होगा। फिल्म को रोशन एंड्रयूज निर्देशित करेंगे। यह फिल्म दशहरा के मौके पर 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'हीरामंडी' के लिए ऋचा चड्ढा ने की कड़ी मेहनत, बोलीं- भंसाली संग काम करना किसी भी कलाकार का सपना