सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Pooja bedi reveals quarantine facility of goa
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 मई 2020 (17:05 IST)

गोवा पहुंची पूजा बेदी ने खोली क्वारंटीन सेंटर की पोल, बोलीं- यहां हो सकता है कोरोना

गोवा पहुंची पूजा बेदी ने खोली क्वारंटीन सेंटर की पोल, बोलीं- यहां हो सकता है कोरोना - Pooja bedi reveals quarantine facility of goa
पूजा बेदी बीते कुछ दिनों से कार्फी सुर्खियों में हैं। लॉकडाउन के बीच एक्ट्रेस अपने मंगेतर मानेक कॉन्ट्रैक्टर के साथ गोवा पहुंची हैं। गोवा आते ही उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है। अब उन्होंने एक वीडियो शेयर कर प्रशासन और क्वारंटीन सेंटर की हालत पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं।

पूजा ने ट्वीट किया, “अपने मंगेतर जो कि गोवा के हैं, उनके साथ मेरे गोवा जाने पर काफी विवाद हुआ। हमने सब कुछ नियमों के अनुसार ही किया है। हमने गोवा सरकार, डीसीपी मुंबई को ऑनलाइन अप्लाई किया था, हर चेकपोस्ट पर रुके, गोवा अस्पताल में कोविड टेस्ट करवाया और गोवा क्वारंटीन में रात गुजारी। कृपया ये वीडियो देखें कि मैं सुविधाओं को लेकर परेशान क्यों हूं।”



पूजा बेदी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें आप देख सकते हैं कि बेड काफी गंदा है, जिसके ऊपर साफ चादर बिछाई गई है। वीडियो में पूजा को कहते सुना जा सकता है कि उन्हें आराम नहीं चाहिए लेकिन कम से कम बेसिक हाइजीन तो हो।

उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, “हाइजीन और सैनिटाइजेशन न होने की वजह से यहां वायरस पैदा हो सकती हैं। जो लोग गोवा आ रहे हैं ऐसे क्वारंटीन सेंटर में आकर उन्हें कोरोना हो जाएगा।”



पूजा ने आगे लिखा, “मैं सुरक्षा के लिहाज से ट्वीट कर रही हूं लेकिन सभी लोग इस बात पर फोकस कर रहे हैं कि एक सिलेब्रिटी गोवा पहुंची है।”

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मैसेज भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने विस्तार से बताया है कि वे सभी नियमों का पालन करके ही गोवा पहुंचे हैं। साथ ही बताया कि उनके मंगेतर मानेक गोवा के ही हैं। उनके सभी डॉक्यूमेंट्स - आधार से लेकर पासपोर्ट तक – में गोवा का ही पता लिखा है।

ये भी पढ़ें
'बाहुबली' प्रभास की वह फिल्म जो आज भी चैनलों को दे रही शानदार टीआरपी रेटिंग