अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और अजय देवगन के खिलाफ दायर हुई याचिका, जानिए क्या है मामला?
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में याचिका दायर की गई है। इन तीनों स्टार पर गुटखे और तंबाकू के उपभोग को बढ़ावा देने का आरोप लगा है।
सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी द्वारा दायर उक्त याचिका में आरोप लगाया गया है कि इन अभिनेताओं के तंबाकू उत्पादों से जुड़े विज्ञापनों ने लोगों को इन वस्तुओं का उपभोग करने के लिए प्रोत्साहित किया है।
राजनीतिक दिग्गजों और मशहूर हस्तियों के खिलाफ अपनी याचिकाओं के लिए चर्चा में बने रहने वाले हाशमी ने अभिनेता रणवीर सिंह को भी उन लोगों में शामिल किया है, जिन पर गुटखा और पान मसाला विज्ञापनों में शामिल होने के लिए सहमत होकर 'अपने सिलेब्रिटी दर्जे' का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है।
याचिका में पुलिस को निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया है कि अभिनेताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 311, 420 और 467 और 468 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाए।
बता दें कि इन दिनों कई बॉलीवुड सेलेब्स पान मसाला के विज्ञापनों में नजर आ रहे हैं। बीते दिनों अमिताभ बच्चन ने पान मसाला की एड में काम करने के बाद माफी मांगी थी। साथ ही बिग बी ने पान मसाला कंपनी से अपना कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर सारी रकम लौटा दी थी।