मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. karthik aryan reached siddhivinayak temple for the success of bhool bhulaiyaa 2
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 मई 2022 (16:31 IST)

'भूल भुलैया 2' की सफलता के लिए सिद्धिविनायक पहुंचे कार्तिक आर्यन, लिया गणपति बप्पा का आशीर्वाद

'भूल भुलैया 2' की सफलता के लिए सिद्धिविनायक पहुंचे कार्तिक आर्यन, लिया गणपति बप्पा का आशीर्वाद | karthik aryan reached siddhivinayak temple for the success of bhool bhulaiyaa 2
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भूल भुलैया 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह उस दिन से देखा जा सकता है, जब बुकिंग ओपनिंग के साथ हिंदी ओरिजिनल कंटेंट में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे।

 
जब से फिल्म ने अपनी रिलीज की तैयारी शुरू की है, यह शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है और अब जब यह रिलीज हो गई है तो यह देखना रोमांचक होगा कि कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन होता है।
 
इस तरह से अपनी फिल्म की रिलीज़ से पहले अपनी परंपरा का पालन करते हुए, कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म के लिए आशीर्वाद लेते हुए बाप्पा के दर्शन के साथ सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा किया। 
 
कार्तिक ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में वह भगवान गणेश के हाथ जोड़ते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में कार्तिक आर्यन मुसक के कान में मन्नत मांग रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥'
 
जब से फिल्म का प्रमोशन शुरू हुआ है, तबसे अभिनेता अपने पैर की उंगलियों पर है, दिन-रात अलग-अलग शहरों में फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। यह साफ़ है कि अभिनेता इतनी बड़ी सफलता के लिए आशीर्वाद क्यों मांग रहे हैं और फिल्म के लिए वाहवाही लूट रहे हैं।
 
ऐसे में भूल भुलैया 2 के प्रीमियर के साथ, कार्तिक के पास 'कैप्टन इंडिया', 'फ्रेडी', 'शहजादा' और साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म पाइपलाइन में है।
 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और अजय देवगन के खिलाफ दायर हुई याचिका, जानिए क्या है मामला?