बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. r madhavan rocketry the nambi effect gets 10 minute long standing ovation in cannes 2022
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 मई 2022 (16:12 IST)

कान फिल्म फेस्टिवल में छाई आर माधवन की 'रॉकेट्री', मिला 10 मिनट लंबा स्टैंडिंग ओवेशन

Cannes Film Festival
कान फिल्म फेस्टिवल 2022 में भारत का जलवा देखने को मिल रहा है। कान के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड की कई हसीनाएं छाई हुई हैं। वहीं आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री : द नंबी इफेक्ट' का कान फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया।

 
नंबी नारायणन के जीवन और समय पर आधारित बियोग्राफिकल ड्रामा को पूरे दस मिनट के लिए पैलेस डेस फेस्टिवल में फूल हाउस से एक स्टैंडिंग ओवेशन मिला। इस दौरान हर कोई एक्टर आर माधवन की फिल्म की तारीफ करते हुए नजर आया। 
 
फिल्ममेकर अश्विनी चौधरी ने प्रीमियर का एक वीडियो शेयर करते हुए एक्टर की फिल्म की जमकर तारीफ की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बहुत शानदार काम डायेक्टर साहिब। एक्टर माधवन को ढेर सारा प्यारा और टीम की तरफ से बहुत-बहुत बधाई।'
 
फिल्म रॉक्रेटी फेमस वैज्ञानिक नंबी नारायण के जीवन पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म के लेखन से लेकर निर्माणा और निर्देशन तक का काम आर माधवन ने किया है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। यह फिल्म 1 जुलाई 2022 को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सहित दुनिया भर में छह भाषाओं में रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
'भूल भुलैया 2' की सफलता के लिए सिद्धिविनायक पहुंचे कार्तिक आर्यन, लिया गणपति बप्पा का आशीर्वाद