गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pasoori singer ali sethi breaks silence on wedding rumours with salman
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 12 अगस्त 2023 (14:54 IST)

क्या अली सेठी ने रचाई अपने दोस्त संग शादी? पाकिस्तानी सिंगर ने बताई सच्चाई

क्या अली सेठी ने रचाई अपने दोस्त संग शादी? पाकिस्तानी सिंगर ने बताई सच्चाई | pasoori singer ali sethi breaks silence on wedding rumours with salman
Ali Sethis rumoured wedding with Salman: पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी ने अपने गाने 'पसूरी' से दुनिया भर में पहचान बनाई है। अली सेठी इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर छाए हुए हैं। हाल ही में खबर आई कि अली ने अपने बॉयफ्रेंड सलमान तूर संग शादी रचा ली है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर बवाल भी शुरू हो गया था।
 
अब सिंगर अली सेठी ने अपनी शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए अली सेठी ने अपनी शादी की खबरों को झूठा बताया है। अली सेठी ने अपनी शादी की अफवाहों पर स्पष्टीकरण देते हुए इंस्टा पर एक स्टोरी अपलोड की।
 
अली सेठी ने लिखा, 'मेरी शादी नहीं हुई है। मुझे नहीं पता कि ये झूठी अफवाहें किसने फैलानी शुरू कीं। लेकिन, शायद इन अफवाहों से मेरे अगले गाने 'पनिया' को भी अटेंशन मिल जाएगा।' इसके साथ उन्होंने अपने सॉन्ग की लिंक भी शेयर की।
 
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अली सेठी ने न्यूयॉर्क में एक निजी समारोह में पुराने दोस्त सलमान तूर से शादी कर ली। दोनों की पहली मुलाकात लाहौर के एचिसन कॉलेज में हुई थी, जहां दोनों एक दूसरे के करीब आए थे। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
OMG 2 रिव्यू : Sex Education के समर्थन में अक्षय कुमार की फिल्म