बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. paris olympic 2024 adil hussain on being congratulated instead of turkeys shooter yusuf dikec
Last Modified: शनिवार, 3 अगस्त 2024 (18:06 IST)

तुर्की के शूटर ने ओलंपिक में जीता मेडल, आदिल हुसैन को मिलने लगी बधाई, एक्टर बोले- अभी देर नहीं हुई...

paris olympic 2024 adil hussain on being congratulated instead of turkeys shooter yusuf dikec - paris olympic 2024 adil hussain on being congratulated instead of turkeys shooter yusuf dikec
Adil Hussain: दुनियाभर में इन दिनों पेरिस ओलंपिक 2024 की धूम मची हुई है। पेरिस ओलंपिक में दुनियाभर के‍ खिलाड़ियों ने भाग लिया है। भारत के कई खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लेने पहुंचे हुए हैं। हाल ही में तुर्की के शूटर यूसुफ डिकेक ने‍ सिल्वर मेडल जीता। 
 
यूसुफ ने कैजुअल लुक में प्रतियोगिता में भाग लिया था और बड़ी जीत हासिल की। वह बिना शूटिंग किट का इस्तेमाल किए मैदान में उतरे थे। यूसुफ की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। उन्हें दुनियाभर से बधाई मिल रही है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर आदिल हुसैन को भी यूसुफ की जगह बधाई मिलने लगी।
 
दरअसल, एक एक्स यूजर ने यूसुफ डिकेके और आदिल हुसैन के लुक में समानता को देखते हुए पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में लिखा है, आदिल हुसैन ओलंपिक 2024 में तुर्की के लिए सिल्वर जीतने के लिए बधाई। रिस्पेक्ट।
 
इस पोस्ट पर आदिल ने जवाब देते हुए लिखा कि, 'काश ये सच होता, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि प्रेक्टिसिंग करने के लिए अभी देर नहीं हुई है। जैसा कि मेरे अंदर इच्छाशक्ति है, ऐसे में मुझे अपनी स्किल्स पर बस काम करना होगा।'
 
एक्स यूजर ने जानबूझकर आदिल हुसैन को बधाई दी। इस पोस्ट पर कई यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आज से ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दीजिए ताकि हम अगले ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत सकें।'
 
आदिल ने हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत के दौरान कहा, मुझे नहीं लगता वो ट्वीट गलतफहमी की वजह से किया गया था। ये उन्होंने सोच-समझकर किया था। ये मजे में की गई बात थी। तो मैंने जब वो देखा तो मैं शॉक नहीं था। बल्कि मुझे तो ये बहुत फनी लगा। 
ये भी पढ़ें
आमिर खान बनेंगे रिया चक्रवर्ती के मेहमान, पॉडकास्ट चैप्टर 2 में करेंगे शिरकत