कौन हैं बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल
Who is Sana Makbul: रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' को अपना विनर मिल गया है। सना मकबूल ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की है। होस्ट अनिल कपूर ने सना को विनर ट्रॉफी और 25 लाख रुपए का चेक सौंपा। शो में बिंदास और बेबाक एक्ट्रेस सना मकबूल का बॉल लेडी एटीट्यूड फैंस को काफी पसंद आया।
आइए जानते हैं कौन है सना मकबूल जो बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बनीं। 1993 में जन्मी सना मकबूल मुंबई की रहने वाली हैं। उनका नाम पहले सना खान था। बाद में सना ने अपने नाम के आगे पिता का नाम लगाना शुरू कर दिया। सना ने 15 साल की उम्र में मॉडलिंग और एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रख दिया था।
सना मकबूल ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की। वह साल 2009 में एमटीवी स्कूटी टीन डीवा में दिखाई दी थीं। साल 2010 में सना ने डिज़्नी पर ब्रॉडकास्ट हुए 'इशान : सपनों को आवाज़ दे' में अभिनय किया। इसके बाद उन्होंने एनडीटीवी इमैजिन के 'कितनी मोहब्बत है सीजन 2' में शेफाली का किरदार भी निभाया।
इसके बाद सना ने कई टीवी शोज में काम किया। वह इस प्यार को क्या नाम दूं, आदत से मजबूर, अर्जुन और विष जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। हिन्दी टीवी इंडस्ट्री में हिट होने के बाद सना ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जगह बना ली। सना के फिल्मी करियर की शुरुआत 2014 में तेलुगु फिल्म 'डिक्कुल चूडकु रमैया' के साथ हुई।
बिग बॉस से पहले सना मकबूल कुछ और रियलिटी शोज में भी काम कर चुकी हैं। वह साल 2021 में रियलिटी शो 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 11' में दिखी थीं। इस शो की वह सेमीफाइनलिस्ट रहीं। सना 2012 में फेमिना मिस इंडिया पीजेंट जीतने से चुकी थीं।